बैंक प्रबंधक तथा उसके दो गुर्गौ के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत केसीसी ऋण बकाया समझौता करने के लिए बाकीदार को पकड़ा दी फर्जी रशीदे बाकीदार जब शाखा पहुंचे तब खुला राज

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान : नगर के मोहल्ला शहबाजपुर भारतीय स्टेट बैंक शाखा से थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम मझोलरा निवासी माली पुत्र अमर सिंह प्रेमपाल पुत्र राजाराम ने अपनी भूमि पर केसीसी का लोन लिया था लोन की राशि ज्यादा होने पर शाखा ने उनके खाते बकाया में डाल दिए जिनकी वसूली के लिए आरोप है शाखा प्रबंधक शहवाजपुर ने अपने पास सचिन पुत्र अजय कुमार सक्सेना जिनका मोबाइल नंबर 7078 1939 13 तथा पवन निवासी मोहल्ला टिकट कुंज गली टीकाराम ज्वेलर्स के पास बदायूं जिसका मोबाइल नंबर 9690 468191 भेजा था उन्होंने कहा खाता संख्या 337593 182 2 प्रेमपाल पुत्र राजाराम उनकी पत्नी सावित्री के खाता संख्या 3470 7446 337 तथा प्राथमिक की पत्नी सावित्री के खाता संख्या 349360 888287 की बकाया राशि का समझौता ₹300000 में तय कर लिया तथा कहा कि उपरोक्त खातों को ₹300000 में समाप्त करके नो डयूज संबंधित शाखा द्वारा दे दिया जाएगा जिस पर उपरोक्त सचिन बा पवन को दो बार चौदह चौदह हजार एक बार में ₹200000 जमा करने के लिए दिए थे जहां उपरोक्त लोगों ने उन्हें जो रसीद दी तो कहा कि वह बैंक से खाता बंद करने का नो डयूज सर्टिफिकेट जाकर ले ले जब प्रार्थी भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहुंचे तो शाखा प्रबंधक ने उपरोक्त रसीदों को फर्जी करार दिया जब उन रसीदों के बारे में उपरोक्त सचिन तथा पवन से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
किसान माली पुत्र अमर सिंह प्रेमपाल पुत्र राजाराम ने थाना जरीफ नगर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में उपरोक्त सचिन पवन द्वारा केसीसी के नाम पर खाता बंद करने के लिए ली गई धनराशि की फर्जी रसीद देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने शाखा प्रबंधक तथा उनके दोनों गुर्गे सचिन व पवन के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!