क्षेत्र में पहली बार सामान्य ज्ञान की आनलाइन परीक्षा प्रतियोगिता हुई आयोजित

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

रामसनेहीघाट बाराबंकी नगर पंचायत रामसनेहीघाट के श्री साईं कम्पटीशन कोचिंग सेंटर में छात्र छात्राओं की आनलाइन परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन प्रयास जल जीवन समिति के संस्थापक अजय कृष्ण गुप्ता द्वारा पहला प्रयास और प्रयोग बच्चों को दिया गया। जिसमें लगभग 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोली गुप्ता, द्वितीय स्थान देवी प्रसाद, तृतीय स्थान शुभम, चतुर्थ स्थान अनुराग शर्मा, पंचम स्थान अनुसुइया ने प्राप्त किया।विजयी प्रतिभागियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रयास जल जीवन समिति के संस्थापक अजय कृष्ण गुप्ता, समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार साहू, आयुष शुक्ला,शिवा तिवारी , पंकज यादव, कुमार सम्भव, अनमोल जायसवाल, अनुभव यादव, रोमिल यादव,पत्रकार अमित गुप्ता मौजूद थे।नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!