भारतीय किसान यूनियन “टिकैत” की मासिक पंचायत तहसील परिसर में आयोजित की गई

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। भारतीय किसान यूनियन “टिकैत” की मासिक पंचायत तहसील परिसर में आयोजित की गई। पंचायत के बाद किसानों एवं ग्रामीणों की अनेक समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा को एक ज्ञापन सौंपा।
तहसील प्रांगण में आयोजित पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया। पंचायत के बाद एसडीएम को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया। जिसमें जल निगम के द्वारा तोड़ी गई गांव की सड़कों को शीघ्र सही कराने, तहसील क्षेत्र में आवारा गोवंशों को आश्रय स्थल में संरक्षित किए जाने, खसरा एवं हिस्सा फाटा में 80% त्रुटियां हैं उन त्रुटियों को चौपाल के माध्यम से सही कराया जाए, आलू किसानों को डीएपी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए एवं अत्यधिक वर्षा होने के कारण जिन किसान भाइयों की फसल को नुकसान हुआ है उनको मुआवजा दिलवाने सहित माँगो को लेकर भाकियू ने ज्ञापन सौंपकर सभी मांगे पूरी कराने की मांग की है। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मुकेश भदोरिया, युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष सोपाली यादव, योगेश यादव, मुनेंद्र, शैलेंद्र यादव, झंडू सिंह आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!