ग्राम उस्मानपुर देसी शराब ठेके पर ओवर रेटिंग का मामला मीडिया में छाया सुर्खियों में आबकारी निरीक्षक ने मामले की जांच में अनुज्ञापी को दोषी पाया अनुज्ञापी पर 75000 का लगाया जुर्माना

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान : सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित ग्राम उस्मानपुर स्थित देसी शराब के ठेके पर अनुज्ञापी संदीप कुमार के सेल्समेन द्वारा देसी शराब के पैकेट पर निर्धारित रेट से ₹10 अतिरिक्त वसूली किए जाने का मामला सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद आबकारी निरीक्षक ने शिकायत को जांच में सही पाया और अनुज्ञापी संदीप कुमार को नियमों का उल्लंघन करने में दोषी मानते हुए कारण बताओं नोटिस दिया जवाब न मिलने पर अनुज्ञापी का चालन करते हुए 75000 का अर्थ दंड डालते हुए कड़ी चेतावनी दी द्वारा शर्तों का उल्लंघन किया गया तो कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
ज्ञात रहे 15 सितंबर को ग्राम उस्मानपुर देसी शराब दुकान के अनुज्ञापी संदीप कुमार के सेल्समैन द्वारा ग्राहकों से देसी शराब के पैकेट पर प्रिंट रेट ₹70 के स्थान पर ₹80 का भुगतान लिया जा रहा था तथा ₹10 अतिरिक्त लिए जाने पर शिकायत करने की भी धमकी दी जा रही थी जिसका लोगों ने पूरी वार्ता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत मामला जिला आबकारी निरीक्षक तथा सहसवान आबकारी क्षेत्र 5 के आबकारी निरीक्षक परमहंस कुमार सिंह के संज्ञान में आया जिला आबकारी निरीक्षक ने मामले की जांच आबकारी निरीक्षक सहसवान परमहंस कुमार सिंह को सौंप दी परमहंस कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जब जांच की तब दुकान अनुज्ञापी संदीप कुमार दोषी पाए गए।
आबकारी निरीक्षक परमहंस कुमार सिंह ने मामले की जांच जिला आपका निरीक्षक संजीव कुमार सिंह को सौंप दी जिस पर जिला आबकारी निरीक्षक ने ग्राम उस्मानपुर के देसी शराब दुकान के अनुज्ञापी संदीप कुमार को दोषी मानते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया जवाब न मिलने पर जिला आबकारी निरीक्षक ने संदीप कुमार की दुकान का चालन करते हुए 75000 का अर्थ दंड डाला तथा कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब दुकान पर देसी शराब के पैकेट पर निर्धारित मूल्य से अधिक कि ग्राहकों से वसूली की गई तो दुकान को निलंबित करते हुए बर्खास्त कर दिया जाएगा।
क्षेत्र में कई स्थानों पर देसी शराब अंग्रेजी शराब की दुकानों पर सेल्समेन द्वारा शराब के पैकेट बोतल पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य की ग्राहकों से वसूली किए जाने का मामला सुर्खियों में आने के बाद देसी बा अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्यूज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!