उसहैत रोड पर मिर्जापुर अतिराज के पास दो वाइको की आमने-सामने भिड़ंत में चालक सहित चार घायल
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
उसहैत। थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर अतिराज चौराहे के पास दो वाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें चालक सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गये। बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे धर्मवीर (25) पुत्र हरीराम निवासी गांव नंदे नगला थाना उसहैत गांंव भसुंदरा से अपने गांव नंदेेनगला जा रहे था। तभी उसहैत की तरफ से आ रहे राजू (22), जोगिंदर (25) पुत्रगण जयपाल निवासी उसहैत थाना उसहैत व संजू (26) पुत्र मुन्नालाल निवासी कूड़ा शाहपुर थाना कादर चौक म्याऊं की तरफ जा रहे थे तभी मिर्जापुर चौराहे के पास आकर उनकी वाइक कंट्रोल खो जाने कारण आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे राजू व धर्मवीर के गंभीर चोटें आई। चौराहे पर खड़े लोगों ने 112 पर कॉल कर दी कुछ ही देर में पीआरबी 112 आलापुर व उसहैत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को म्याऊं पीएचसी भेज दिया जहां म्याऊं पीएचसी पर घायलों को प्राथमिक उपचार करते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं