उसहैत/उसावां शिक्षक तो ज्ञान का भंडार है-ओमप्रकाश वर्मा
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
उसावां। ब्लाक संशाधन केन्द्र पर
आयोजित चार दिवसीय शिक्षक दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया इस अवसर पर बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक वैसे भी ज्ञान का भंडार होता है।लेकिन समय समय पर आयोजित किये गये प्रशिक्षण में कुछ नये आयाम जुडने एवं शिक्षक साथियों के आपसी संवाद के माध्यम से नई -नई जानकारी प्राप्त हो जाती है। जिसका प्रयोग हम विद्यालय में शिक्षण के दौरान करके बच्चों को लाभान्वित कर सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण में प्राप्त समस्त टिप्स विद्यालय में अपनाने की अपील की प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ ए आर पी अरुण कुमार शाक्य ने बुनियादी भाषा एवं गणितीय दक्षताओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में ए आर पी अकबर अली,अरशद खां,अजयपाल सिंह तथा प्रशिक्षक विजय कौशिक ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।यह प्रशिक्षण आगामी 22 सितंबर तक चलेगा।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं