आयुर्वेद जड़ से दूर करता है बीमारियां : डॉ० विजय आनंद

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

आयुष आपके द्वारा ” योगाभ्यास करा लोगों के स्वस्थ रहने के दिए मंत्र

रामसनेही घाट, बाराबंकी। आयुष आपके द्वार के तहत जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के पूरे अमेठिया में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को संबंधित बीमारियों की योगाभ्यास कराकर औषधियां वितरित की गई। शिविर में चिकित्सा प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय उधौली डॉ० विजय आनंद कनौजिया ने बताया सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष आपके द्वार व पोषण माह सितंबर के तहत लोगों को उनकी बीमारियों के अनुसार निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की जाती है व उन्हें योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने के मंत्र बताए जाते है। प्राचीन काल से ही आयुर्वेद से तमाम बड़े रोगों को ठीक किया जाता रहा है व इससे बीमारियां जड़ से समाप्त हो जाती है। इस दौरान मरीजों को योग प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से लोगों को पद्मासन, वज्रासन व सिद्धासन आदि योग कराए गए। शिविर में कुल 61 रोगियों को औषधियां वितरित की गई जिसमें मुख्य रूप से पेट संबंधी, घुटनों में दर्द, दाद – खाज, जुकाम – बुखार की औषधियां दी गई। पोषण माह के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने के मंत्र बताए गए। इस अवसर पर शिविर में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय उधौली स्टाफ उमाशंकर दीक्षित द्वारा लोगों के घर – घर जाकर उन्हें शिविर में आने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर बृजराज सिंह, गरीबे पाल, अतुल सिंह, मेवालाल, ओमप्रकाश, रक्तमित्र आशीष सिंह व राकेश कुमार सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!