रामसनेहीघाट बाराबंकी।हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग टड़िया गांव के पास टडिया गाव का ही नीरज उम्र लगभग 21 वर्ष अपने निजी कार्य से भिटरिया को जा रहा था की अचानक दोपहर को विद्यालय की छुट्टी के बाद एक छात्रा साइकिल से घर जा रही थी अचानक मुड़ने से उसे बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे दोनों को तत्काल सीएचसी रामसनेहीघाट लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत लड़की की स्थिति ठीक देखते घर वापस कर दिया गया लेकिन मोटरसाइकिल सवार नीरज को काफी चोटें देखते हुए डॉ अनुरुद्ध पांण्डेय ने नीरज को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के टंडिया गांव निवासी नीरज पुत्र छेद्दन शनिवार की दोपहर 3:00 बजे बाइक से किसी कार्य से जा रहा था तभी गांव के ही निकट ही एक साइकिल सवार छात्रा के अचानक मुड़ जाने से छात्रा को बचाने के चक्कर मे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे तत्काल सीएचसी लाया गया।जहाँ पर डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी