अस्पताल में मजदूरी करने गए मजदूर की अज्ञात चोर साइकिल चोरी कर हुआ रफू चक्कर घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। नगर के बाजार विल्सन गंज डॉक्टर रामनिवास हॉस्पिटल पर नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी हाशिम पुत्र बाबू खान मजदूरी करने के लिए आया था जिसने बगल की गली में अपनी वॉइस साइकिल ताला लगा कर खड़ी कर दी मजदूरी करने चला गया जब दोपहर को मजदूर खाना खाने के लिए साइकिल लेने पहुंचा तो कोई अज्ञात चोर जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है साइकिल का डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर रफू चक्कर हो गया पीड़ित हाशिम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*