प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दंपति को मिले आवास की छत नहीं डालने दे रहा दबंग वृद्ध दंपत्ति विकासखंड कार्यालय तथा थाना मुजरिया पर न्याय के लिए लग रहा है चक्कर
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान : विकासखंड सहसवान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखा नगला निवासी निवासी वृद्ध शीला देवी पत्नी सोरेन का ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयन किया गया था क्योंकि उपरोक्त दंपति के पास रहने के लिए कोई छत नहीं थी पन्नी में गुजारा करते थे जिस कारण वर्ष 2023/ 24 में प्रधानमंत्री आवास के लिए मात्र ₹10000 छोड़कर शेष किस्त आ गई थी दंपति ने आवास तो पूर्ण बना लिया परंतु जब छत डालने का नंबर आया तो ग्राम के ही दबंग प्रवृत्ति के मोहन मास्टर पुत्र मुरली ने वृद्ध दंपति की प्रधानमंत्री आवास की छत नहीं पड़ने दी और मजदूरों को रोक दिया वृद्ध दंपति को धमकी दी कि अगर आवास पर छत डालने का प्रयास किया तो जान से मरबा कर दूर फिकबा दूंगा जिसके कारण वृद्ध दंपति प्रधानमंत्री आवास की छत डलवाने के लिए कभी थाना मुजरिया कभी विकासखंड कार्यालय सहसवान के चक्कर लगाता घूम रहा है परंतु उसे कहीं से उसे न्याय की उम्मीद नहीं लग रही पैर से विकलांग सोरन अपनी वृद्ध पत्नी शीला देवी को डंडे के सहारे चलकर शुक्रवार को विकासखंड कार्यालय पहुंचा जहां उसने खंड विकास अधिकारी से फरियाद की खंड विकास अधिकारी ने न्याय का आश्वासन देकर वापस कर दिया वृद्ध दंपत्ति शीला देवी ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उसे रहने के लिए आवास मिला है छत ना पढ़ने के कारण आवास अधूरा अधूरे आवास के कारण उसे आवास पूर्ण करने की विभाग द्वारा नोटिस जारी की गई है कि अगर आवास पूर्ण समय अवधि में नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित शीला देवी से आवास निर्माण के लिए दी गई रकम वापस ले ली जाएगी जिसकी जिम्मेदारी शीला देवी की होगी विकासखंड कार्यालय द्वारा नोटिस मिलने से परेशान दंपति विकासखंड कार्यालय परिसर में रोता हुआ नजर आया उसका कहना था की आवास तो पूर्ण हो चुका है परंतु छत नहीं पड़ रही छत ग्राम का ही दबंग मोहन मास्टर नहीं पढ़ने दे रहा है वह कह रहा है यह भूमि मेरी है जबकि भूमि मेरी है मेरा उस पर कब्जा है।
अब देखना है की विकासखंड कार्यालय के अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष मुजरिया वृद्ध दंपति को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिले हुए निर्माण अधीन आवास पर छत डलवा पाते हैं या नहीं या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित वृद्ध दंपति से आवास पूर्ण न होने पर विकासखंड कार्यालय से खंड विकास अधिकारी द्वारा दिए गए नोटिस पर आवास का पैसा वापस करना पड़ सकता है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*