विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत सुरसंडा को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया……
शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स
बाराबंकी। विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत सुरसंडा को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। गांव को भले ही खुले में शौच से मुक्त होने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन जगह-जगह फैली गंदगी ग्रामीणों के सेहत से दिल्लगी कर रही है। सड़कों पर बह रहा पानी भी इस गांव की पहचान है।
बताते चले स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाखो रुपया बाहाने के बाद भी ग्राम पंचायत सुरसण्डा में स्वच्छता अभियान का किरण परवान नही चढ़ पा रही है ।
नालियों से दुर्गन्ध उठ रही है। गांव में बनी नालियों का कही निर्माण नही हुआ है।तो कच्ची नालियों की साफ-सफाई भी नही हो पा रही है।जिस कारण नालियों के आसपास बड़ी बड़ी घांस फूंस देखी जा सकती है।जिस कारण मच्छरों का आतंक से ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीण बताते है साफ-सफाई के लिए न तो जनप्रतिनिधि ध्यान देते है न ही सफाई कर्मचारी आते है। जिनको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है।
शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स