आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सससवान। आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया जिलाध्यक्ष के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लाभान्वित लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर प्रशान्त त्यागी ,दीक्षा माहेश्वरी ,नगर अध्यक्ष पियुष माहेश्वरी,अनुज माहेश्वरी भाजयुमो,अवधर शर्मा, सचिन शर्मा, अनुराग दीक्षित,सौरभ माहेश्वरी ,सुभाष गौड़ ,देवपाल, सलमान हैदर नक़वी ,आदर्श सक्सेना स्वास्थ्य शिविर में डाक्टर आकिल, डाक्टर शगुफ्ता राशिद, डाक्टर सुमन्त माहेश्वरी के द्वारा ओ पी डी कर मरीजों का ईलाज किया गया शिविर में परिवार कल्याण ,टी बी,कुष्ठ रोगी,ए आर वी,दवा वितरण,रक्त जांच के स्टाल लगाए गए।कुल 580 मरीजों का शिविर में इलाज कर दवा वितरित की गई ।
इस दौरान गुलशन फ़राज़ खान, अशफाक अली, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी,सुआलेहा ईबाद,शोयेब, अवनीश, शिवेन्द्र,संजीव पचौरी,आकांक्षा पाण्डेय,दीपिका,उजमा,अलीशा,पूर्वा मिश्रा,प्रश्नलता,अनिल अरोड़ा, विपिन शर्मा,सलीम, कृष्ण कुमार आदि समस्त स्टाफ आशा व आशा संगिनी भी मौजूद रहीं।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं