कोर्ट के आदेश पर ठेकेदार,पत्नी और ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज..
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं।महिला ने ठेकेदार समेत ससुराल वालों पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में वाद दायर किया है।रामपुर जिले के थाना शाहबाद के गांव परौता निवासी रामेश्री ने अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में दायर किए वाद में बताया कि उनका पुत्र प्रदीप कुमार काफी समय से अमरोहा जिले के थाना व कस्बा डिडौली निवासी ठेकेदार मनोज कुमार के साथ करेंगी रेलवे स्टेशन पर केबल बिछाने का कार्य करता था।उसके बेटे के ससुरालियों में उमेश कुमार, राकेश कुमार व प्रमोद कुमार गांव अकबरपुर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद से ठेकेदार मिला हुआ था।
आरोप है कि जब उसका बेटा प्रदीप ठेकेदार से अपनी मजदूरी के रुपये मांगता तो ठेकेदार कहता कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ परिवार न्यायालय में भरण पोषण का एक केस दायर कर रखा है। रुपये उसको देने हैं, इसलिए तुमको रुपये नहीं देंगे। साथ ही मनोज उसके बेटे को फोन पर गाली गलौज कर प्रताड़ित करता था। इसी से क्षुब्ध होकर उसके बेटे प्रदीप ने 11 जनवरी 2024 को करेंगी रेलवे स्टेशन के खंडहर नुमा आवास में जाकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
शाम को उसके दूसरे बेटे अमरीश कुमार को सूचना दी गई कि उसके भाई प्रदीप ने आत्महत्या कर ली है। जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो प्रदीप का शव प्लेटफार्म पर पड़ा था। मनोज को फोन लगाया तो वह वहां से भागा हुआ था। अमरीश ने जब प्रदीप की ससुराल वालों को फोन किया को उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कहा कि उन्हें जो करना था वह कर दिया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं