रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज मसौली मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के तत्वाधान मे स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज मसौली मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के तत्वाधान मे स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया जिसमे किशोरियो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी ने स्वास्थ्य मंच का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज हमारे समाज मे किशोर व किशोरी की संख्या काफी है। यही कल के भविष्य है आज इनके स्वास्थ्य के उपर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सबसे पहले किशोर व किशोरियों को अपना समय समय पर स्वास्थ्य जांच कराना चाहिए। जिसमें खून की कमी पर तुरन्त आयरन की गोली 10 से 19 वर्ष के बच्चों दिया जाना जरुरी है। आयरन के कमी से चक्कर, उल्टी, जी मिचलाना, कब्ज ,बेचैनी, दस्त ,खाना न पचना, पेट भारी लगना, जैसे अनेक तरह के रोग का जन्म होता है। डा0 मनोज कुमार वर्मा, पूजा वर्मा, अर्चना , अर्जुन वर्मा अंजलि वर्मा ने वजन, लम्बाई एव बी एम आई की जांच की। काउंसलर रीना श्रीवास्तव ने कहा कि किशोर, किशोरियों को लेकर अनेक भ्रान्तियां हैं, जो जानकारी के अभाव मे गलत अर्थ निकाल लिया जाता है। किशोरावस्था मे खून की कमी बढ़ जाता है। जिसका बचाव केवल जानकारी व लोगों को जागरुक बनाने से ही हो सकता है। इस अवस्था मे खून की जरुरत बढ़ जाती है और माहवारी के दौरान खून निकलने से लौह तत्व की कम हो जाता है। जिसमें मेथी, बथुआ, सरसों, चौलाई, पालक जैसी हरे पत्तेदार सब्जियां सहायक है।
इस मौक़े पर प्रधानाचार्या सबा जहीर की मौजूदगी मे किशोर एव किशोरियो को समनानित किया गया।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी