बिजली विभाग में चेकिंग अभियान चलाकर 94 लोगों के खिलाफ विद्युत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर 94 लोगों के खिलाफ विद्युत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस कार्रवाई से विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। जहां छोटे बकायादारों के कनेक्शन विद्युत पोल से विच्छेद किए गए हैं, वहीं बड़े बकायेदारों की केबिल ही उतार ली गई है।
मंगलवार को नगर के साथ देहात क्षेत्र में बिजली चोरी व बिल के बकायादारों के खिलाफ विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें जेई संजीव वार्ष्णेय ने 10 लोगों को अशोक बाबू ने अपने क्षेत्र में 6 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा। मनोज भारद्वाज ने पांच लोगों के खिलाफ शशि प्रकाश ने 15 लोगों के खिलाफ भोलानाथ ने 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंकज ने आठ लोगों के खिलाफ महेश तोमर ने आठ लोगों के खिलाफ वही इंतजार अहमद ने 5 लोगों की खिलाफ राजेंद्र प्रसाद ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेई मियां कुरैशी ने बताया नगर में 17 लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। दस उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया, और 12 लोगों का टैरिफ चेंज किया गया। एक्सईएन पी. के. सागर ने बताया कि विभाग द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 94 बिजली चोरी के मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने लोगों से विद्युत चोरी न करने की अपील की और चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में मुकदमा और जुर्माना दोनों की कार्रवाई की जाएगी। वही विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह अपना बकाया बिल जमा करा दें।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं