उत्तर प्रदेश के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत संघ के बैनर तले प्रदेश के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज़ उठाई
अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत संघ ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों की विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से सैकड़ों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। ये विशेष रूप से प्रदेश के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हक और अधिकार मंडे विकास निधि आदि की मांगों को प्रमुखता से उठाया
आइए बताते हैं क्या हैं इनकी मांगें

1:- वित्तीय अधिकार:- 20 लाख विकास निधि प्रतिवर्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य को अन्य जनप्रतिनिधियों की भांति मिलनी चाहिए क्षेत्र में विकास के लिए
2:- मानदेय:- प्रतिमाह ₹7000 अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि की भांति दिए जाएं
3:- दुर्भाग्य से कोई बीडीसी हताश हो जाता है तो 3 लाख मुआवजे की जगह 10 लाख का मुआवजा प्रधान की भांति बीडीसी के परिवार को मिलना चाहिए
4:- तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार के द्वारा जो 4 जिओ लागू किए हैं क्षेत्र पंचायत के लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से धरातल पर तत्काल लागू किया जाए
5:- बीडीसी को क्षेत्र पंचायत की सभी कार्य योजनाओं की जानकारी दी जाय और उन्हें जनता तक पहुँचाने व क्षेत्र के विकास में सहभागी बनाया ज़ाय और ग्राम सचिवालय में कार्यालय दिया जाय.
धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ प्रदेश के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत संघ द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश मौ साजिद तुर्क पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा प्रदेश के बीडीसी के अधिकारों का शोषण लगातार माननीय व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है अधिकारी सरकार को गुमराह करते है यूपी गवर्नमेंट ने जो अध्यादेश जारी किए उन्हें अभी भी धरातल पर लागू नहीं कर रहे अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत संघ प्रदेश के बीडीसी के साथ उसके हक और अधिकार की लड़ाई में प्रदेश के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। इनकी मांगें जायज हैं और इनकी हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी।
समर्थन और ज्ञापन धरना-प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय क्षेत्र पंचायत संघ ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन पंचायती राज मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री कार्यालय को संयुक्त रूप में प्रेषित किया
बीडीसी संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सैनी जी ने कहा 30 साल से प्रदेश के बीटीसी के हक और अधिकार पर शोषण किया जा रहा है अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो हम लखनऊ में प्रदेश के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सहयोग से बड़ा आंदोलन करेंगे दौरान राहुल कुमार मवाना परवीन कुमार यादव पटेल जी चौधरी तुर्रम सिंह यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी सद्दाम खान व समस्त जिम्मेदार पदाधिकारी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!