उझानी में डेंगू-मलेरिया की जांच के नाम पर मनमानी वसूली

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

उझानी बदांयू बदलते मौसम में बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या बुखार के मरीजों की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दो दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं पैथोलॉजी में जांच कराने वाले मरीजों की संख्या करीब तीन गुना बढ़ गई है। ऐसे में एक एलटी से इतनी जांचें होना मुश्किल काम है, तो बड़ी संख्या में लोग डेंगू, मलेरिया व टायफायड की जांच के लिए निजी सेंटरों का रुख कर रहे हैं। इन जांचों का शुल्क निर्धारित न होने से निजी पैथोलॉजी संचालक मनमाने पैसे वसूल रहे हैं।
सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, यही हाल राजकीय मेडिकल कालेज का है। 500 मरीजों में 180 से 200 के बीच मरीज बुखार से पीड़ित पहुंच रहे हैं। निजी पैथोलॉजी में जांच के लिए अलग अलग रेट है कोई डेंगू जांच के 1000 रुपये व मलेरिया के लिए 200 रुपये का वसूल रहा है। वहीं यहां पर टायफायड की तीन अलग-अलग जांचों के लिए 150, 200 व 300 रुपये लिए जा रहे हैं। वही कुछ निजी पैथोलॉजी में डेंगू जांच के लिए 1200, मलेरिया व टायफायड के लिए 270-270 रुपये लिए जाते हैं। डेंगू जांच के लिए 1300 रुपये तक वसूले जाते हैं। ज्यादातर पैथोलॉजी सेंटरों में तो रेट सूची ही चस्पा नहीं की गई है, जिसके चलते संचालक मनमाने दाम लोगों से वसूलने में लगे हैं।

अधिक पैसे लिए तो होगी कार्रवाई निजी पैथोलॉजी संचालकों को
मानक के अनुसार ही फीस लेने का निर्देश हैं। कुछ केंद्रों पर महंगी किट से जांच की जाती है, तो वह लोग ज्यादा दाम लेते हैं। फिर भी अगर कोई मानक से अधिक दाम लेता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!