बीआरसी पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के कार्यरत शिक्षक शिक्षामित्रों का नवीन एनसीईआरटी पुस्तक आधारित
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली। बीआरसी पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षामित्रों का नवीन एनसीआरटी पुस्तक आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द प्रसाद द्वारा प्रतिभागियों को निपुण भारत विद्यालय शपथ दिलाने के साथ हुआ। शुक्रवार को फिर शिक्षक के प्रथम बैच के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों से कक्षा 1 व 2 आधारित नवींन एनसीआरटी पुस्तकों की नवीनता व उससे संबंधित प्रशिक्षण में सीखी गई गतिविधियों के बारे में प्रतिभागियों से चर्चा कर उंनको विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षक एआरपी प्रभाकर सक्सेना, संध्या मौर्य, लेखराज सिंह, शशिवाला द्वारा चारों दिवस के महत्वपूर्ण बिन्दु संदर्शिका, पाठ्यपुस्तक, कार्यपुस्तिका, प्रवाहपूर्ण पठन आदि बिन्दुओ पर पीपीटी, समूह कार्य माध्यम से चर्चा कर चार दिवसीय प्रशिक्षण में सीखी गई नवींन गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन कर विद्यालय को निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मचिंन मिश्रा, रविशंकर, गौरव सिंह, दिनेश चन्द्र, पूजा शर्मा, संध्या सिंह आदि शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ-साथ बीआरसी के लेखाकार हेमेंद्र सिंह गौतम, कंप्यूटर ऑपरेटर तरंग सक्सेना, राजेश, जयवीर सिंह, विजय आदि उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*