….अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की एक विशेष बैठक ली।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। शुक्रवार को सीओ सुनील कुमार ने कोतवाली परिसर में नकबजनी, चोरी एवं लूट जैसे अपराधों में प्रकाश में आए अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की एक विशेष बैठक ली। उन्होंने सभी को हिदायत दी कि यदि कोई भी किसी भी तरह का अपराध करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भविष्य में किसी भी तरह का अपराध नहीं करने की सख्त हिदायत दी। कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया मीटिंग में क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटर शामिल हुए और उनके बारे में जांच की गई कि फिलहाल यह क्या कर रहे हैं। किसी तरह के अपराध में तो शामिल नहीं है। लोगों के प्रति उनका व्यवहार कैसा है, सभी तथ्यों को लेकर गहराई से जांच की गई है। बैठक में शामिल सभी हिस्ट्रीशीटर एवं अपराधियों ने पुलिस के सामने कसम खाई कि वह भविष्य में किसी भी तरह का अपराध नहीं करेंगे और पुलिस को अपनी सारी गतिविधियों की सूचना देते रहेंगे।मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं