देर शाम बूंदाबुंदी के दौरान ग्राम रहरामऊ मे 11 हजार हाइटेंशन विद्युत लाइन से उतरे करंट की चपेट मे आने से मौक़े पर ही भैंस की मौत

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

मसौली बाराबंकी । गुरुवार की देर शाम बूंदाबुंदी के दौरान ग्राम रहरामऊ मे 11 हजार हाइटेंशन विद्युत लाइन से उतरे करंट की चपेट मे आने से मौक़े पर ही भैंस की मौत हो गयी भैंस को बचाने के दौरान विद्युत स्पर्श मे आने से घायल हुए पशुपालक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव मे मृत्यु हो गयी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहरामऊ निवासी 47 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र नत्था गुरुवार की देर शाम करीब साढ़े 5 बजे भैंस चराकर घर वापस लौट रहे थे उसी दौरान बारिश होने लगी कैलाश यादव पुत्र हरद्धारी के खेत के निकट से गुजरी 11 हजार हाइटेंशन विद्युत लाइन के अर्थिंग करंट की चपेट मे आने से भैंस तड़पने लगी जिसे बचाने के दौरान पशुपालक ओमप्रकाश भी करंट के चपेट मे आ गया। जानकारी पर जब तक परिजन पहुंचते तब तक भैंस की मौत हो गयी थी तथा ओमप्रकाश अचेत दशा मे पड़ा था जिसे आनन फानन मे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव लेकर गये जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची सफदरगंज एव मसौली पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो पुत्र अनिल व रामसुख उर्फ़ ननकऊ व् चार पुत्रियां रुचि, सुनीता, विनीता व शिवानी है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!