बीआरसी केंद्र पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जूनियर कक्षा के विद्यार्थी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली। बीआरसी केंद्र पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। जिसमें विकास क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए कुल 107 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्कृष्टता के लिए 10 छात्रों का चयन किया गया। जिसमें संविलियन विद्यालय भटपुरा के छात्र अमन, संविलियन विद्यालय हर्रायपुर के रमेश, संविलियन विद्यालय करनपुर से संध्या, उच्च प्रा. विद्यालय रायपुर कलां से शिवाका, उच्च प्रा.वि. सर्वा से मोनू व रजनेश, संविलियन विद्यालय चंदपुरा से शोभी, उ.प्रा.वि. राजपुर से देवेश, संविलियन विद्यालय विसौली से सूरजपाल व हृदेश सम्मिलित रहे। परीक्षा संध्या मौर्य ए.आर.पी. विज्ञान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा समस्त प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार के अलावा चयनित टॉप टेन बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के साथ-साथ अपने गुरूजनो के मार्गदर्शन में लक्ष्य का निर्धारण कर उसको पाने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ए.आर.पी. प्रभाकर सक्सेना, लेखराज सिंह, सर्वेश कुमार, शशि वाला, अताउर्रहमान, शोभित यादव, रतीराम, रामनरेश मिश्रा, सीमा, कपिल कुमार, रेनू, रविशंकर, पुरूषोत्तम, शिवानी आदि शिक्षक – शिक्षिकाओ के साथ-साथ बीआरसी स्टाफ उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*