बाराबंकी जिले के प्रमुख समाचार

आलीमा शमीम अंसारी प्रधान संपादक एसएम न्युज24

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कुर्सी में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना कुर्सी में जनसुनवाई के दौरान कुल 04 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 02 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया। इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में प्राप्त कुल 110 प्रार्थना पत्रों में से कुल 64 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया जिसमें मौके पर 35 प्रार्थना पत्रों का व 29 का सम्बन्धित घटनास्थल पर जाकर निस्तारण कराया गया। शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर प्रत्येक थानों से कम से कम 03-03 टीमों करीब कुल 72 टीमों को निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।

 

➡️बाराबंकी। “किसानों की तैयार धान की फसल बारिश और तेज हवाओं के चलने से बर्बाद हो गई है उसका प्रति किसान आकलन करवाकर 15 दिन में मुआवजा दे जिला प्रशासन” उक्त विचार ज़िला अध्यक्ष राम बरन वर्मा ने उप निदेशक कृषि को मांग पत्र सौंपते समय व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में धान की फसल पूरी तरह तैयार हो रही है किंतु बरसात और तेज हवाओं के चलने से फसल खेतों में गिर जाने से बरसाती पानी में डूब गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है तथा कर्ज लेकर खाद,बीज,तथा सिंचाई आदि करवाई थी किन्तु इस बरसात ने भारी नुकसान पहुंचाया है जिसका प्रत्येक किसान को इकाई मान आकलन करवाकर 15 दिन मे मुआवजा दिया जाय नहीं आंदोलन किया जाएगा। युवा मंडल अध्यक्ष कपिल वर्मा ने कहा कि”बरसात से प्रभावित किसानों से केसीसी, कृषि लोन,बैंक लोन विद्युत बकाया आदि की वसूली न की जाय तथा जिन खेतों में पानी की निकासी न हो रही हो वहां जल भराव से मुक्त कराया जाए।

 

➡️बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा 28 सितंबर को मादक पदार्थ तस्कर बाबादीन उर्फ मो.अहमद पुत्र हामिद निवासी ग्राम सोहीपुर दीपपनाह थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को ग्राम कतुरीकला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 280 ग्राम अवैध मार्फीन जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 28 लाख रूपये बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड्डूपुर पर एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया।

 

➡️बाराबंकी। विकास खण्ड देवा में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुजीबपुर का जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से सवाल जवाब किये। छात्राओं से जिलाधिकारी ने पूछा कि पढ़ लिखकर क्या बनोगे! तो अधिकतर बच्चों ने डॉक्टर व इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद स्मार्ट क्लास पहुँचकर बच्चों से डिजिटल पढ़ाई के बारे में जानकारी ली एवं एक छात्रा से कंप्यूटर ऑन करवाकर देखा। जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को शाबाशी दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी। साथ ही आने वाले जाड़े के मौसम को देखते हुए छात्राओं को मिलने वाली रजाई,गद्दे,चादर,तकिया आदि को भी देखा। विद्यालय के वार्डेन को निर्देशित किया कि बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई से कोई समझौता न करें,इसके साथ ही साफ सफाई सम्बंधित अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए।

 

➡️बाराबंकी। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थानों की महिला बीट अधिकारी “शक्ति दीदी”के माध्यम से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा से सम्बन्धित मिशन/योजनाओं के बारे में जागरुक किया गया।

➡️बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगण लालू यादव,मुलायम यादव व नितिन यादव पुत्रगण विजय यादव निवासीगण ग्राम मुरारपुर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

 

➡️बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों,वांछित अभियुक्तों,वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा 27/28 सितम्बर को 11 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 34 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

➡बाराबंकी। थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सुल्तान अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी मो. न्यू हैदरगंज चोर घाटी पेट्रोल पम्प की पीछे थाना सआदतगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।

➡बाराबंकी। थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित धाराओं पंजीकृत मुक़दमे व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण मुन्ना पुत्र कबूल,अतीक पुत्र शफीक निवासीगण किला दरवाजा नगर पालिका थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

➡बाराबंकी। थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित धाराओं पंजीकृत मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र ननकऊ रावत निवासी गढ़ीराखमऊ थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी व पंजीकृत मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त टिंकू कुमार उर्फ टिंकी पुत्र स्व. रामलखन निवासी गौछोरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

➡बाराबंकी। थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त शिवशंकर पुत्र शारदा प्रसाद निवासी ग्राम नरेन्द्रपुर मदरहा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

➡️बाराबंकी। थाना देवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रिंकू पुत्र कुंवारे निवासी ग्राम सिरसौंदी थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। थाना देवा पर आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

➡बाराबंकी। थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित दो अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

 

➡️बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी,अन्ना सुदन की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में पंचायत विकास योजना एवं वार्षिक कार्य योजना 2025-26 तैयार किए जाने हेतु जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति सम्बन्धी बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में 02 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य जन योजना अभियान का आयोजन करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की जाये। तथा सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों द्वारा तैयार वार्षिक कार्य योजना को सक्षम समिति से अनुमोदन के पश्चात ई-ग्राम स्वरोजगार पोर्टल पर अपलोड किया जाए। साथ ही वार्षिक कार्य योजना के सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण की दिशा में 09 विषयगत दृष्टिकोण/थीम,गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव,स्वस्थ्य गांव,बाल हितैषी गांव,पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव,आत्मनिर्भर बुनियादी ढाँचे वाला गांव,सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव,सुशासन युक्त गांव और महिला हितैषी गांव पर आधारित होगी,जिसमें विभिन्न विषय से सम्बंधित नोडल विभागों के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जन सहभागिता लेते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए। तथा सम्बंधित विभागों के दायित्वों का निर्धारण किया जाए और महत्वपूर्ण फ्लैगशिप (राज्य/केंद्र ) योजनाओं से प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण एवं उनसे सम्बंधित गतिविधियों को पंचायतों की कार्ययोजना में सम्मिलित कराने हेतु निर्देश निर्गत किये जायें। ग्राम स्तर, क्षेत्र एवं जिला पंचायत स्तर पर कार्ययोजनाओं को दिए गए समय सीमा व निर्देशों के अनुसार ही तैयार किया जाए।

 

➡️बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र देवा के प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में एक अलग नजरा देखने को मिला नन्हे मुन्ने बच्चों व विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय की मीना सुगमकर्ता मंजू वर्मा एवं मीना का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विद्यालय को गुब्बारे से खूब सजाया गया। बच्चों के साथ मिलकर मीना एवं शिक्षिका मंजू वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कर जन्मदिन की बधाइयां दी गई। सभी बच्चों को विद्यालय परिवार के सहयोग से बच्चों के लिए स्पेशल व्यंजन की व्यवस्था की गई।

 

➡️बाराबंकी। थाना असन्द्रा पर मारपीट व गाली-गलौज करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मुक़दमे के अभियुक्त बब्लू पुत्र स्व. पुत्तीलील रावत निवासी पूरे पंडित थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को मा. न्यायालय सं0-15 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1000 रू.के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

➡️बाराबंकी। थाना देवा पर छेडछाड़, मारपीट व धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मुक़दमे व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित बाल अपचारी को मा.न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 3000 रू.जुर्माने से दण्डित किया गया ।

 

➡️बाराबंकी। सेवा पखवाड़ा विकसित भारत 2047 कला पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता मंडल बंकी देहात के अंतर्गत किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर में शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता/जिला संयोजक नंदलाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि आज मुझे यहां प्रतिभाशाली छात्रों छात्रोंओ एवं अध्यापको से मिलना हुआ और हमने देखा शिक्षा की गुणवत्ता इस विद्यालय में किसी प्राइवेट स्कूल से भी आगे है,प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी के नेतृत्व में यह विद्यालय लगातार विकास के मामले में ऊंचाइयों पर है इसी कारण से यहां बहुत दूर-दूर से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं और विद्यालय के सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

➡️बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अधि.अधिकारी लो.नि.वि. की उपस्थिति में लखनऊ-माती-देवा मार्ग पर स्थापित औद्योगिक क्षेत्र तथा थाना माती हेतु आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सुगम आवागमन एवम जलनिकासी के उचित प्रबंध हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

➡️बाराबंकी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी के निर्देशन व प्रिंसिपल डॉ सुविद्या वत्स के कुशल नेतृत्व में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध,चित्रकला,भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख देवा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया,बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए पठन-पाठन, अनुशासन व्यवस्था की प्रशंसा की तथा एक पेड़ मां के नाम विद्यालय परिसर में रोपित किया।

➡️बाराबंकी। शिक्षा समाज के विकास की धुरी है। जिस क्षेत्र में शिक्षण संस्थाएं स्थापित होती हैं,उस क्षेत्र का विकास बड़ी तीव्र गति से होता है। आज तकनीकी विकास का युग है,जिसमें परंपरागत शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा की महती आवश्यकता है । कंप्यूटर शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है। हमारी प्रगति में कंप्यूटर का विशेष योगदान है।
यह विचार रामसेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली के हिंदी के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रामफेर ने बालाजी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एंड लाइब्रेरी अंबेडकर चौराहा,सतरिख के सातवें वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।
इंस्टिट्यूट के संचालक आशाराम यादव ने उन्हें अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इंस्टिट्यूट में जहां क्षेत्र के लड़के और लड़कियां बड़ी संख्या में कंप्यूटर की शिक्षा सरलतापूर्वक प्राप्त कर रहे हैं,वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी की सुविधा भी न्यूनतम शुल्क के साथ सुलभ है,जहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं।

➡️बाराबंकी। शनिवार की देर शाम भौका मोड के निकट अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक 30 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी मृतक प्राइवेट कंपनी मे करता है जो घर वापस लौट रहा था पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौली निवासी 30 वर्षीय चन्द्रेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र वर्मा बाराबंकी में किसी प्राइवेट कम्पनी मे काम करता है शनिवार की देर शाम बाइक से घर वापस लौट रहा था कि बाराबंकी गोंडा हाईवे पर स्थित भौका मोड के निकट अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला दुर्घटना मे चंद्रेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया राहगीरों ने ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और परिजनों को सूचना दी। घायल युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों का रो-रो के बूरा हाल है।

➡️बाराबंकी।रफ़ी मेमोरियल इण्टर कालेज मसौली में शनिवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत आत्म निर्भर भारत विषय पर निबंध एवं लोकल फार लोकल विषय पर सम्भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्राची राजपूत को प्रथम , जैमिनी को द्वितीय एवं यशस्वी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सम्भाषण प्रतियोगिता में सैफ अली को प्रथम, कशिश को द्वितीय एव पूर्वी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को जिला पंचायत सदस्य राम सिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा ने पुरस्कृत किया तथा कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर ने स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

 

➡️बाराबंकी।विकास खंड स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र सतरिख,विकासखंड हरख के प्रांगण में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रंजन चतुर्वेदी एवम खंड शिक्षा अधिकारी अर्चना यादव ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम में प्रत्येक उच्च प्राथमिक/ कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 6 ,7, 8 से चयनित 3 उत्कृष्ठ बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें प्रारंभिक चरण से चयनित 25 बच्चों को टीमवार विभाजित करते हुए अंतिम चरण में कंपोजिट विद्यालय नरौली से अनुराधा मिश्रा, कंपोजिट विद्यालय उधवापुर से कृष्णा,उच्च प्राथमिक विद्यालय गाल्हामऊ से मधु,उच्च प्राथमिक विद्यालय जैदपुर से विवेक,उच्च प्राथमिक विद्यालय सहेलिया से मुस्कान सहित 5 बच्चों की टीम का चयन जनपदस्तरीय क्विज प्रतियोगिता/ विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शीर्ष 10 बच्चों को प्रमाण पत्र, विजेता शील्ड,डिसेक्शन बॉक्स,ज्योमेट्री बॉक्स,स्टेशनरी किट,विज्ञान के आविष्कार संबंधी पुस्तक एवम अन्य प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र देकर मुख्य अतिथि एवम खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

 

➡️बाराबंकी। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव पर आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम की ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रारंभिक चरण में 25 बच्चों को चयनित किया गया। तत्पश्चात अंतिम चरण में विकासखंड खण्ड के कंपोजिट विद्यालय करपिया के कक्षा 6 के छात्र अंकित व कक्षा 8 के छात्र आदर्श राज,उच्च प्राथमिक विद्यालय न्योला कारसण्डा के कक्षा 8 की छात्रा संजना,उच्च प्राथमिक विद्यालय अमदहा के कक्षा 8 के छात्र दिवान,उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव की छात्रा सुरभि को चयनित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पांच छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्रों के विद्यालयों के विद्यालय प्रबन्ध समिति के खातों में मॉडल बनाने के लिए 3000 रुपए की धनराशि जिला स्तर से भेजी जाएगी। जिससे विद्यालय स्तर पर ही शिक्षकों के सहयोग से मॉडल का निर्माण किया जाएगा।

आलीमा शमीम अंसारी प्रधान संपादक एसएम न्युज24

Don`t copy text!