एक शिक्षक ही आधुनिक समाज का निर्माता है जिला मंत्री राजेश तिवारी

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

शिक्षक ज्ञान,संस्कार एवं नैतिकता का सागर है।सभ्य समाज निर्माता अमृत रूपी गागर है 

प्रयागराज।एक शिक्षक ही आधुनिक समाज का निर्माता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने श्रीमती इन्दिरा गांधी इण्टर कालेज पटेल नगर अकोढ़ा कौंधियारा प्रयागराज के संस्कृत प्रवक्ता राम सुन्दर शास्त्री से उनके निज निवास जोकनई पीढ़ी करछना प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले जिला मंत्री का भी पिछला जीवन शिक्षा जगत से ही जुड़ा रहा है और जिला मंत्री के पढ़ाएं हुए छात्र एवं छात्राएं आज जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के पद पर पदस्थ हो देश की सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।जिला मंत्री एवं संस्कृत प्रवक्ता श्री शास्त्री के बीच बहुत ही मृदुल एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की एक शिक्षक ही आधुनिक समाज का निर्माता है क्योंकि शिक्षक विद्यार्थियों में ज्ञान,संस्कार एवं नैतिकता को शिक्षा के माध्यम से कूट कूट कर भरता है जिससे आगे चलकर यही विद्यार्थी जनप्रतिनिधि,वैज्ञानिक,न्यायधीश,चिकित्सक आदि पदों पर सुशोभित हो आधुनिक समाज के रुप में परिवर्तित होते जाते हैं।स्पष्ट है कि एक शिक्षक ही आधुनिक समाज का निर्माता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि शिक्षक ज्ञान,संस्कार एवं नैतिकता का सागर है।सभ्य समाज निर्माता अमृत रुपी गागर है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि संस्कृत प्रवक्ता श्री शास्त्री बहुत ही नेकदिल इन्सान हैं जो सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते हैं।ईमानदारी एवं वफादारी श्री शास्त्री के प्रमुख गहने हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि शिक्षक अर्थात गुरु की पदवी संसार में ईश्वर से भी बढ़कर है क्योंकि गुरु इन्सान को अन्धेरे से निकाल कर प्रकाश की ओर ले आता है और ईश्वर तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने एक शिक्षक के समाज में महत्वपूर्ण योगदान का वर्णन कितनी ही सहजता एवं सरल भाषा में वर्णित किया है।वास्तव में एक शिक्षक ही आधुनिक समाज का निर्माता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं ० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा गुरु की महिमा का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सुस्पष्ट भाषा में वर्णित किया गया है।वास्तव में जो इन्सान को अन्धेरे से प्रकाश में लाता है उसी का नाम शिक्षक अर्थात गुरु है।इस अवसर पर शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!