आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर मूर्ति स्थापना व विसर्जन को लेकर सीओ सदर व एसडीएम की मौजूदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बैठक की गयी
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
मसौली बाराबंकी। थाना परिसर में आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर मूर्ति स्थापना व विसर्जन को लेकर सीओ सदर व एसडीएम की मौजूदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बैठक की गयी जिसमें कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे।
जानाकारी के अनुसार सोमवार को जैदपुर थाना परिसर में आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर मूर्ति स्थापना और विसर्जन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी रल्ला पल्ली जगत साई व क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान मौजूद रहें। जिसमें क्षेत्र के सभी आयोजक के साथ बैठक करते हुए सभी से कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यवधान या समस्या से संबंधित जानकारी ली गई। इसके साथ ही नए आयोजकों से जानकारी ली गई। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को जाएगी।
इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता दरोगा हलीम बाबू, पंकज राठौर जयनारायण गुफरान खान शैलैश कुमार रामनाथ पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद समाज सेवी मो0 सालिम,दीवेश कुमार जायसवाल श्यामू जायसवाल डीएम वर्मा तैयब खान, राजन बकसोर अजमी रिज़वी संदीप शहाबुद्दीन,सतेंद्र सहित भारी संख्या क्षेत्र से आये लोग मौजूद थे।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी