जैदपुर पुलिस द्वारा मूर्लीगंज के पास एक झोपडी में जुआ खेल रहे चार जुआरियों को घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। जैदपुर पुलिस द्वारा मूर्लीगंज के पास एक झोपडी में जुआ खेल रहे चार जुआरियों को घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 1629 रूपए बराबर कर संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गयी है।
बताते चलें कि जैदपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मूर्लीगंज के पास स्थित एक बाग में बनी झोपड़ी में जुआ खेलते समय चार जुआरियों को घेराबंदी कर दबोज लिया तलाशी लेने पर 1629 रूपए ताश‌ के पत्ते बरामद कर कार्यवाही की है। वहीं जैदपुर पुलिस लगातार जुएं पर अंकुश लगाने हेतु हर संभव प्रयास में लगी है‌। फिर भी दलालों के संरक्षण में मूर्लीगंज रेवतिकपुर रहमानगंज सहित जगह बदल बदल कर जुये के बडे बडे अढढे संचालित कर अपनी कमाई का जरिया बनाते है। सूत्रों ने बताया कि जैदपुर के एक दलाल द्वारा पिछले कई वर्षों से जुआ खेलवाने के लिये कभी खिसयावनपुरवा तो कभी रहमानगंज तो कभी गुलहरिया आदि क्षेत्रों में बाराबंकी , लखनऊ मसौली अहमदपुर भानमऊ अमेठी सहित दूर दूर के बड़े बड़े तरेबाजों को बुलाकर जुऐ की बड़ी बड़ी फढे संचालित होती है। जो रात तक मुबाईल व अन्य लाईटों की रोशनी में लाखों का वारा निवारा किया जाता है। पुलिस के चेतावनी बने इस दलाल तक पहुंचना बहुत मुश्किल है क्योंकि चारों तरफ एक किलो मीटर पहले ही इसके चेले बैठकर पुलिस की आमद की सूचना पहले ही दे देते हैं। जिससे कौवे से अधिक चलाक जुआरियों का दलाल लोगों को इधर उधर कर खेत में बैठ बीड़ी सिगरेट पीने लगता है। और पुलिस के जाने के बाद फिर शुरू हो जाता है लोगों के घरों के चुलेह उजडने का ये घिनौना जुये का कारोबार। जहां जुआरी भी लक्जरी वाहनों से आते हैं।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!