शायमा सना और अबीबा सैय्यद रहीं भाषण प्रतियोगिता में अव्वल

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

महात्मा गांधी को जैसा मैंने जाना’ और ’गांधी आज हमारे जीवन में‘ विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित

बाराबंकी। महात्मा गांधी सप्ताह के छठे दिन गांधी भवन में ‘महात्मा गांधी को जैसा मैने जाना’ और ’गांधी आज हमारे जीवन में‘ विषयक पर भाषण (वक्तृत्व) प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पी.एम श्री राजकीय इंटर कालेज, जमील उर रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज, पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल, पी.एम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, श्री सांई इंटर कॉलेज, आनंद विहार कॉलेज समेत कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांधी दर्शन और उनके सैद्वान्तिक मूल्यों पर चर्चा की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता शऊर कामिल किदवई, जिला उपभेक्ता फोरम के पूर्व न्यायिक सदस्य हुमायूं नईम खान, वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास त्रिपाठी और अधिवक्ता निशात अहमद ने प्रतियोगिता का अंकन करके विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की। भाषण (वक्तृत्व) प्रतियोगिता जूनियर में जमील उर रहमान दिदवई इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज की छात्रा शायमा सना प्रथम और शनाया सिद्दीकी द्वितीय व पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल के छात्र शौर्यवीर सिंह और शास्वत मिश्रा को तृतीय स्थान मिला। भाषण (वक्तृत्व) प्रतियोगिता सीनियर में पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल की छात्रा अबीबा सैय्यद को प्रथम, आनंद विहार इन्टर कॉलेज की छात्रा आयशा इक़बाल को द्वितीय, जमील उर रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स कॉलेज की छात्रा जेबा को द्वितीय, पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल की छात्रा इरम फातिमा और शिफा खातून व अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इं. कॉलेज की छात्रा सबा को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में गांधी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा, विनय कुमार सिंह, शिवशंकर शुक्ला, मृत्युंजय शर्मा, नीरज दूबे, अशोक जायसवाल, सत्यवान वर्मा, विजय कुमार सिंह मुन्ना, साकेत संत मौर्य, विनोद भारती, विजयपाल गौतम, रणंजय शर्मा, तौफीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!