गढ़ी कदीम में शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन शिव मंदिर प्रांगण में हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी । कस्बा जैदपुर स्थित मोहल्ला गढ़ी कदीम में शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन शिव मंदिर प्रांगण में सजे मां के दिव्य दरबार में युवा जागरण समिति द्वारा विराट हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश की कवि समाज की जानी मानी हस्तियों ने अपने हास्य व्यंग अंदाज से श्रोताओं दिल जीत ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया ।
विराट कवि सम्मेलन की शुरुवात सर्वप्रथम कवि समेलन के सहयोगी युवा जागरण समिति द्वारा कवियों को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत से शुरू हुआ। इस मौके पर कवियों ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब हंसाया व खूब ठहाके लगवाए व श्रृंगार रस, ओजस्वी रचनाओं पर बेतहाशा दाद बटोरी।
कवि सम्मेलन का आगाज लखनऊ से आई हेमा पांडे ने अपने निराले अंदाज में हास्य व्यंग्य प्रस्तुत कर पिंडाल तालियों से गूँजवा दिया जब वो अपनी प्रस्तूति दे कर बैठने लगी तो श्रोताओं ने वन्स मोर, वन्स मोर कर पुनः बुलाना चाहा। अगले क्रम पर बारी आई रामनगर से आए कवि शिव कुमार व्यास की, जिन्होंने बारीक व्यंग प्रस्तुत कर बेतहाशा दाद बटोरी। अगली बारी थी राम किशोर तिवारी जी की जिन्होंने श्रृंगार रस से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तूति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया व हास्य-व्यंग्य भरी टिप्पणियों से खूब तालियां बटोरी।
इस श्रृंखला में मंच पर आए हास्य-व्यंग्य के सरताज व हरियाणवी लहजे में हास्य-व्यंग्य भरी रचनाओं के लिए देश व दुनिया मे मशहूर कवि प्रदीप महाजन बाराबंकी की जिन्होंने छोटे-छोटे व्यंग्यों से श्रोताओं से इतनी तालिया बजवाई की मां के दरबार में लगा पिण्डाल तालियों से गुंजायमान हो उठा। अंतिम क्रम में मंच संचालक के रूप में भूमिका निभा रहे युवा कवि राम किशोर वा अजय प्रधान मंच पर आए व देवी माता के आदर्शों पर अपनी बेहतरीन रचना पढ़ी व हास्य भरे माहौल में चिंतन शील प्रस्तूति पर भी खूब तालियां बटोरी। पिंडाल में श्रोता कवियों को दुबारा सुनना चाहते थे, लेकिन समय की कमी के रहते सम्भव नही हो पाया। कवि सम्मेलन के मुख्य कवि शिव किशोर तिवारी ” खंजन जी “के काव्य रचना से कवि समेलन का समापन हुआ। श्रोताओं से मंदिर प्रांगण पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था।
कवि सम्मेलन सम्पन्न होने के पश्चात कविगणों व कवियत्री के साथ सेल्फी लेने हेतु श्रोता उमड़ पड़े। अंत में मां जगदंबिका की पूजा आरती के पश्चात प्रसाद किया गया । इस मौके पर राम किशोर गुप्ता , शैलेंद्र जैसवाल , श्यामू जैसवाल , वाशु जैसवाल , उमाकांत गुप्ता , संजय सोनी , मदन गुप्ता , राम जी नाग , लाल जी गुप्ता ( भाई जी ) , सुदेश मिश्रा , विवेक मौर्य , राजा जैसवाल , गुलशन गुप्ता , पत्रकार कृष्ण गोपाल सोनी , धीरज जयसवाल , राम कुमार जैसवाल संजय गुप्ता एवं विनोद जैसवाल सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे ।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!