डी.पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अभियान चलाकर बदायूं दिल्ली हाईवे पर आते-जाते बाइक व स्कूटर चालकों को सड़क यातायात के बारे में समझाया

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। बदायूँ-दिल्ली हाई-वे पर पर आते-जाते ऐसे बाइक और स्कूटर चालकों को रोक कर समझाया जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था या तीन सवारियाँ के साथ सफर कर रहे थे।

छात्र-छात्राओं ने मोबाइल पर बात करते हुए बाइक सवारों को उसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया और उन्हें यातायात के नियमों के बारे में विस्तर से जानकारी दी तथा दो से अधिक सवारियां बिठाने के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया साथ ही बाइक चलाते समय हेलमेट प्रयोग करने के लाभ के बारे में भी बताया।
वाणिज्य विभाग की प्रभारी तृप्ति सक्सेना के नेतृत्व में माया, अनामिका, हिवा, तालिया, निक्की, वर्षा, हुमा पठान, अल्फिशा, सचिन, तारिक, अमित, सोनू, मोहित आदि छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में भाग लिया।
प्रचार्य डॉ. निशान्त कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
इस अभियान में इतिहास प्रवक्ता ज्ञानेंद्र कश्यप और भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सृजन यादव का विशेष सहयोग रहा।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!