खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण को स्वाभाविक रूप में विकसित करते हैं और सामूहिकता के साथ कार्य करने भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण को स्वाभाविक रूप में विकसित करते हैं और सामूहिकता के साथ कार्य करने भावना को भी बढ़ावा देते हैं। खेलों के द्वारा देश का नाम विश्व के मानचित्र पर शिखर तक पहुंचाया जा सकता है।” यह विचार खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने के डी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम बाराबंकी में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 72वी जनपदीय एथेलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

इसके पहले तीन दिवसीय जनपदीय एथेलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यर्पण के द्वारा किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा किये मार्च पास्ट की सलामी भी ली गई। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी द्वारा अपने उदबोधन में समस्त अतिथि गणों का स्वागत करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को खेल भावना से प्रतिभाग करने को कहा गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं देते हुए जीत-हार से इतर केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित किया गया। जैसे ही मुख्य अतिथि राज्यमंत्री द्वारा आकाश में शान्ति के प्रतीक श्वेत कपोत छोड़कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की गई पूरा स्टेडियम करतल ध्वनि से गूँज उठा। नेशनल इण्टर कालेज के प्रवक्ता आशीष पाठक ने संचालन में हुए इस सम्पूर्ण समारोह में
मुंडा गोपाल संस्कृत विद्यालय फतेहपुर के वेद पाठियो के द्वारा किये गए मंत्रोच्चार एवं स्वस्तिवाचन प्रस्तुत करके सभी को एक सुखद अनुभूति प्रदान की। यू पी एस कुरौली , पायनियर मांटेसरी इण्टर कॉलेज लखपेड़ाबाग की छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाराबंकी की छात्राओं ने आकर्षक डाँडिया नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही बटोरी। आयोजन सचिव उप प्रधानाचार्य डॉ पूनम सिंह ने सभी अतिथि गणों के प्रति आभार ज्ञापित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक , बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी श्री संतोष कुमार मौर्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इस अवसर पर महामंत्री भाजपा बाराबंकी श्री संदीप गुप्ता प्रिंसिपल जीआईसी बाराबंकी श्री राधेश्याम, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाअध्यक्ष श्री अशोक त्रिपाठी , मुख्यायुक्त स्काउट एवं गाइड डॉ राम कुमार गिरि,जीजीआईसी बाराबंकी की प्रिंसिपल नन्दिता सिंह, जीआईसी बेलहरा के प्रिंसिपल डी पी तिवारी , सहित अनेक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र पाण्डेय, एकनाथ मणि त्रिपाठी, गुरुदयाल, डॉ इसरार,डॉ रामू मौर्य, आलोक श्रीवास्तव, नन्हे सिंह, इकबाल फातिमा, मंजू श्रीवास्तव,डॉ सुविद्या वत्स, दीपमाला वर्मा, संगीता चौधरी, पूनम, पूनम कनोजिया,भानु प्रताप सिंह,प्रमोद यादव, रश्मि सिंह,जगदीश,प्रसाद,कैलाश नारायण, राकेश कुमार, विजय बहादुर,श्याम नारायण,संजय कुमार श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र ओझा, अखिलेश शुक्ला, डॉ विनोद कुमार सिंह,सबा जहीर,जमशेद अहमद, जय प्रकाश पाण्डेय एवं
जिला क्रीड़ा सचिव अनन्त कुमार अस्थाना, शारीरिक शिक्षा शिक्षक तौहीद हसन खान, प्रदीप सिंह, राजन सिंह, सुशील सिंह, भूपेंद्र सिंह, कामरान खान, बीका चंद्रा, शैलजा , धर्मेन्द्र पांडेय, अजय सिंह, अनिल साहू, उमेश पंकज आदि उपस्थित रहे
आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 600 मीटर बालक सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोनू यादव पीडी जैन इंटर कॉलेज टिकट नगर द्वितीय स्थान प्रमोद पाठक कंपोजिट विद्यालय बिजापुर तथा तृतीय स्थान मोहित एसकेडी कोटवा धाम इंटर कॉलेज में प्राप्त किया बालिका वर्ग में सब जूनियर 600 मीटर में प्रथम स्थान दिव्यांशी रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज मसौली द्वितीय स्थान पूजा यादव जागृति इंटर कॉलेज सूरतगंज तथा तृतीय स्थान संध्या जागृति इंटर कॉलेज सूरतगंज में प्राप्त किया बालक तथा बालिका वर्ग के सभी ग्रुपों में 100 मीटर की हीट संपन्न हुई शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!