कृषि विभाग द्वारा किसानों को सरसों का बीज वितरण किया गया
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। कृषि विभाग द्वारा किसानों को सरसों का बीज वितरण किया गया। विभाग द्वारा विगत तीन दिनों में 290 किसानों को निशुल्क सरसों का बीज वितरण कराया जा चुका है।
कृषि सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कृषि विभाग द्वारा मल्टीपरपज सीड स्टोर से 90 किसानों को सरसों मिनीकिट का निशुल्क बीज का वितरण किया। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। श्री शुक्ल ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसान अपना पंजीकरण अवश्य कर लें। विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह ने बताया पिछले 3 दिनों में विभाग की तरफ से 290 किसानों को निशुल्क सरसों के बीज का वितरण कराया जा चुका है।इस दौरान कृषि विभाग से नेत्रपाल सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ, ओमकार बीज गोदाम प्रभारी, शिव प्रताप पाराशरी, द्विजेंद्र कुमार पंकज, अवनीश कुमार, बृजेश आदि उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं