अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी करेगे कार्यक्रम का उद्घाटन
बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2024 पर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी होंगे इसके अलावा अन्य जनपद से भी अतिथिगण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज डीआरडीए सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन ने कहा कि 11 अक्टूबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद मंत्री श्री सतीश चन्द्र द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में 11 बालिकाओं को अन्न प्राशन, 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 21 बालिकाओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा कन्या पूजन हेतु 51 कन्याओं को भी बुलाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवरात्र के दौरान जन्म लेने वाली 25 बालिका / शिशु एवं उनकी माताओं को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही 10 होनहार छात्राएं जिन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियड की 2024 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन किया है उक्त बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा, 72वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक कीडा प्रतियोगिता वर्ष 2024-25 में विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को जीआईसी ऑडीटोरियम में प्रशस्ति पत्र / पुररकार प्रदान किया जाएगा। साथ ही राज्य स्तर पर उत्कृष्ट पर्दशन करने वाली महिला खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में डीसीएनआरएलएम, बाराबंकी, स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाराबंकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी, जिला प्रोबेशन अधिकारी बाराबंकी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पीओ डूडा बाराबंकी को अपने विभागों से सम्बन्धित स्टाल लगाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सीएससी तथा एनजीओ को स्टाल लगाने के निर्देश दिये गये। इन स्टाल में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ सम्बन्धित विभागों की योजनाओं से पात्रता के अनुसार आवेदन कराया जाना तथा मौके पर ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
महिलाओं के लिये लगेगा विशेष हेल्थ कैम्प
बाराबंकी, 10 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2024 को जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के लिये विशेष हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न जांचे और दवाइयां निःशुल्क मिलेगी इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित महिलाओं का पंजीकरण करा कर जिला महिला अस्पताल में प्राथमिकता से इलाज भी मुहैया कराया जाएगा।