अहमदपुर कस्बे को जाने वाली पक्की मुख्य सड़के गड्ढे में तब्दील………

अवधेश कुमार वर्मा नेवाज अहमद अंसारी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

मसौली बाराबंकी । प्रशासन और जिम्मेदार विभाग की गड्ढा मुक्त सड़कों की सच्चाई देखनी हो तो विकासखंड बनीकोडर के ग्राम पंचायत छंदवल अंतर्गत ग्राम नारे का पुरवा गांव व अहमदपुर कस्बे को जाने वाली सड़क के नजदीक आएं। अहमदपुर – सैदखनपुर संपर्क मार्ग से नारे का पुरवा जाने वाली व अयोध्या – लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से अहमदपुर कस्बे को जाने वाली पक्की मुख्य सड़के गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस वजह से आने-जाने वाले लोग गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और गिरकर बुरी तरह से चोटिल हो जाते हैं। लोकनिर्माण विभाग के प्रांतीय खंड बाराबंकी द्वारा निर्मित इस सड़क पर बहुत बड़े गड्ढे देखने को मिल जायेंगे।
सड़क तालाब की शक्ल में दिख रही है। इस वजह से आने-जाने वाले लोग गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और गिरकर बुरी तरह से चोटिल हो जाते हैं। सड़क से हजारों लोगों का रोज आना जाना रहता है। फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों तक आम आदमी की समस्या नहीं पहुंच रही है। जिम्मेदार पूरी तरह खामोश हैं। नारे का पुरवा गांव निवासी मुकेश कुमार, ज्ञानचंद , अशोक कुमार व सर्वेश पाल बताते है कि आए दिन यहां पर हादसा हुआ करता है, चूंकि इस सड़क से कई बड़े वाहन भी टोल टैक्स को बचाते हुए जाते है , राहगीर, बाइक सवार आए दिन सड़क में गड्ढों की वजह से दुर्घटना का शिकार होते है। मुकेश कुमार दूध डेरी का काम करते है वो कहते है कि गाड़ी चलाते वक्त इन गड्ढों को देखकर अपने चालक से कहता हूं, संभल कर चलो वरना यमराज आ जायेगा!

गड्ढ़ों में तब्दील हुई सड़कें

कई बार मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दे चुके हैं। लोगों को उम्मीद थी कि इस सड़क के भी दिन सुधरेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ये दोनों सड़कें पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।अवधेश कुमार वर्मा नेवाज अहमद अंसारी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी 

Don`t copy text!