श्री जनता रामलीला का प्रारंभ मंच पर भगवान श्री सीता राम लक्ष्मण जी की भव्य आरती से प्रारंभ हुआ
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। नगर के आसफपुर रोड स्थित श्री जनता रामलीला का प्रारंभ मंच पर भगवान श्री सीता राम लक्ष्मण जी की भव्य आरती से प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात पंचवटी में सूर्पनखा आती है और काम के वसी भूत हो कर सूर्पनखा राम जी से विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम जी वेद विरुद्ध कार्य बताकर लक्ष्मण जी के पास भेज देते हैं। लक्ष्मण जी ने सूर्पनखा के नाक कान काट दिए सूर्पनखा रोती हुई अपने भाई खर दूषण और त्रिसरा के पास जाती है। सारा वृत्तांत बताती है राम जी लीला करने हेतु सीता जी को अग्नि में निवास करने को भेज देते हैं और उनका प्रतिबिंब भगवान के साथ रहता है। खर दूषण और त्रिसरा अपनी चौदह हजार सेना लेकर राम जी से लड़ने पहुंच जाते हैं। भगवान ने अपने मोहिनी अस्त्र द्वारा चौदह हजार सेना का वध कर दिया। इसके पश्चात सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास जाती है और सारा वृत्तांत बताती रावण खरदूषण और त्रिसरा की मृत्यु का समाचार सुनकर समझ गया कि अब भगवान का अवतार हो चुका है। और मेरा शरीर तामसी है इसलिए मैं राम से बैर करके अपने पूरे कुटुंब का भगवान के हाथों से उद्धार कराऊंगा और मायावी मारीच के पास जाता है और उसे सोने का हिरण बनकर पंचवटी जाने को कहता है और रावण साधु का बेस बनाकर पंचवटी से माता सीता को छल से हरण कर लाता है रास्ते में जटायु से युद्ध होता है जटायू बुरी तरह घायल हो जाते हैं और हाय राम कहते हुए पृथ्वी पर गिर जाते हैं यह सुन्दर मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, श्री कृष्ण गुप्ता, अमरदीप गर्ग, विनायक वार्ष्णेय, बाबू कथूरिया, राम प्रकाश गुप्ता राम जी, अनुज कुमार शर्मा, शिव कुमार शिब्बू, अरुण कुमार गुप्ता लव, वरुण कुमार गुप्ता कुश, विकास वार्ष्णेय बब्बू संदीप रस्तोगी, ज्ञानेश कुमार भिल्ला, मयक अग्रवाल, चंद्रपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं