श्री जनता रामलीला में भगवान श्री राम लक्ष्मण की आरती की गई

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। श्री जनता रामलीला में भगवान श्री राम लक्ष्मण की आरती की गई। इसके पश्चात पुष्पेंद्र नाथ गर्ग ने कर चले हम फिदा देश भक्ति गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी। मंचन में भगवान श्री राम पंचवटी में माता जानकी को ना पाकर मनुजों की भांति विलाप करने लगे और यह धरती राक्षस विहीन करने की प्रतिज्ञा की। आगे चलते हैं तो रास्ते में जटायु जी घायल अवस्था में मिले और सारा वृत्तांत बताया राम जी जटायु जी का उद्धार करते हैं। आगे चलते हुए भगवान श्री राम मां शबरी के आश्रम में पहुंचे भगवान को शबरी ने भोग लगाया भगवान ने मां शबरी के अंदर समाहित नवधा भक्ति की व्याख्या की और शबरी का उद्धार किया। आगे चल कर ऋषिमुक पर्वत पर पहुंचे वहां हनुमान जी से भगवान श्री राम का मिलन हुआ। हनुमान जी ने राम और सुग्रीव की मित्रता कराई। सुग्रीव के कष्टों को दूर करने के लिए भगवान श्री राम ने प्रतिज्ञा की। राम जी ने सुग्रीव को बाली से लड़ने भेजा भगवान श्री राम ने बाली का उद्धार किया। इस मौके पर पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, राम प्रकाश गुप्ता राम जी, अनुज कुमार शर्मा, श्री कृष्ण गुप्ता, अमरदीप गर्ग, शिव कुमार शिब्बू, गौरी शंकर कथुरिया, अरुण कुमार गुप्ता लव, वरुण कुमार गुप्ता कुश, विकास वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!