बारांबकी। नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला गढ़ी कदीम स्थित शिव मंदिर से निकलने वाला विसर्जन जुलूस शोभा यात्रा श्री शिव शंकर धर्मार्थ सेवा समिति के पदाधिकारी के नेतृत्व में मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा व मोती लालपुरवा से मूर्ति विसर्जन हेतु शोभा यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहुत ही धूम धाम के साथ निर्धारित मार्गो से निकाला गया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल सुबह से देर रात तक मौजूद रहा।
जानकारी के अनुसार रविवार को मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा ऊंट घोड़े बैंड बाजे के साथ बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ जयकारे लगाते व रंगों अबीर गुलाल की बौछार करते हुये सफदरगंज कल्याणी नदी के लिए प्रस्थान किया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण व महिला भक्ति गणो की भी भारी संख्या उपस्थिति रही। इस दौरान नागिन डांस रिंम डांस घोड़े के ऊपर चढ़कर डांस सहित अनेक गीत भक्ति में मगन नाच गान भी देखने को मिले। प्रसाद आदि का भी वितरण होता रहा। वहीं विसर्जन शोभा यात्रा को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने हेतु थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह कस्बा इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता दरोगा हलीम बाबू, सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में मूर्ति विसर्जन के लिये शोभा यात्रा कस्बे के बांध छोटी बाजार छोटा इमामबाड़ा बडी बाजार थाना चौराहा वसीनगर,सहित विभिन्न मोहल्लों से गुजरती हुयी सफदरगंज के लिये रवाना हुयी।
इस मौके पर चचा गिरजा शंकर गुप्ता,डीएम वर्मा जितेंद्र कुमार,दीवेश कुमार जायसवाल दीपक निगम शैलेंद्र जायसवाल रज्जू सोनी अनिल, धीरज उमाकांत मन्नू पहलवान गायत्री,हिमांशु, संदीप, सतेन्द्र राजू यादव अमित, सोनू, शयामू जायसवाल, समीर निगम, सहित हजारों की संख्या में लोग भक्ति में विभोर दिखे। जबकि लगातार चल रहे अनेक कार्यकर्मों की सुरक्षा का जिम्मा उठाकर सकुशल निपटाने हेतु थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह व पुलिस टीम की कमेटी के लोगों सहित पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद ने सराहना की है।
Related Posts