मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने लगे तीन युवक स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया बाहर तीनों सुरक्षित

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन युवक डूबने लगे इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सकुशल बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दौरान डूबते हुए युवकों का लाइव वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल इलाज के बाद तीनों युवक सुरक्षित है।
बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के नंदरासी गांव में मां दुर्गा की मूर्ति रखी गई थी जिसकी पूजा अर्चना के बाद विसर्जन के लिए ले जाई गई।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बुढवा तालाब में विसर्जन के समय गहरे पानी में जाने से तीन लोग डूबने लगे। स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें पानी से बाहर निकाला गया और तुरंत निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया।
मनीष (23) पुत्र विद्या प्रसाद, रवि (16) पुत्र पुतान और बब्लू (25) पुत्र कृष्ण कुमार प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में फिसलकर गहरे पानी में चले गए थे। ग्रामीणों गुलाब और रामू ने तुरंत उन्हें बचाया और फतेहपुर के पास स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां तीनों का इलाज कराया गया हालांकि अब तीनों खतरे से बाहर है और सुरक्षित है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दुर्गा पूजा के बाद विसर्जन जनपद में कराया जा रहा है। लेकिन ऐसे में इस प्रकार के हादसे से कोई बड़ी घटना घट सकती है। फिलहाल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है। फिलहाल डूबते हुए युवकों का लाइव वीडियो सामने आया है ।जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!