उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल  के नगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार के प्रतिनिधि को सोंपा

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगरअध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला को प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी ने सौंपा। 

सोमवार को प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने तहसील परिसर में पहुंचकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में व्यापारियों की कठिनाइयों के निराकरण की मांग की। कृष्ण अवतार शर्मा ने मांग की कि मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑनलाइन खाद्य पदार्थ सप्लाई किए जाने वाले सामान की क्वालिटी की जांच बाजारों से दुकानदारों के भरे जा रहे सैंपलिंग के समान के अनुपात में ही की जाए। महामंत्री धर्मेश कुमार वार्ष्णेय ने कहा मल्टीनेशनल कंपनी के ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाले डिलीवरी मैन के लिए फूड लाइसेंस की अनिवार्यता की जाए। इस दौरान नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार वार्ष्णेय, नरेंद्र दिवाकर, बोबी गुप्ता, सभासद कृष्णा गुप्ता, नाथू लाल मिश्रा, नेमचंद, श्रीपाल, राज नारायण आदि मौजूद रहे।

 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!