पोषाहार वितरण में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएम
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूँ: 14 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने और ग्रामीण विकास के लिए महिला समूहों की शक्ति को उजागर करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन एवं एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा संचालित घर ले जाने के लिए राशन (टीएचआर) के वितरण और गुणवत्ता की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीएचआर वितरण में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।
सोमवार को डीएम ने शिविर कार्यालय में टेक होम राशन (टीएचआर) के वितरण, आपूर्ति की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एक स्थान पर गुणवत्ता खराब होने की उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। सम्बंधित अधिकारी आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर गुणवत्ता को चेक करें और शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने चने की दाल, सोयाबीन तेल तथा दलिया की आपूर्ति के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। टेक होम राशन (टीएचआर) योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के साथ-साथ 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को पौष्टिक भोजन एवं खाद्य सामग्री दी जाती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बृजेन्द्र शुक्ल, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार, आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक मु0 अवैस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं