ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर सुबह से मिठाइयों की तमाम दुकानों पर लगी रही भारी भीड़,

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर सुबह से मिठाइयों की तमाम दुकानों पर लगी रही भारी भीड़, जमकर मिठाइयों की हुयी बिक्री। नियाज़ देने‌ के लिये हर दुकान पर एक हाफिज की मौजूदगी रही। घर घर तिलावत इबादत के साथ नियाज दिलाने के साथ एक दूसरे को शीरीनी देने का सिलसिला सुबह से शाम तक चलता रहा।
बताते चलें कि मंगलवार को ग्यारहवीं शरीफ के पर्व के मद्देनजर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी गौशे आजम शेख अब्दुल कादिर जिलानी र0 अ0 की नियाज़ दिलाने का दौर सुबह से शुरू हुआ और शाम तक एक दूसरे को शीरीनी तकसीम होती रही। जिसे लेकर कस्बे के मशहूर मरहूम वली मो0 कय्यूम, आमीन,हलवाई,सिराज जफर, सदर, मेराज, निजामुद्दीन जियाउद्दीन कामरान, सहित दर्जनों मिठाइयों की दुकानों को नमाजे फज्र के होते ही सजा दिया गया। वहीं पर्व को लेकर महिलाओं द्वारा घरों की साफ सफाई करने के साथ विभिन्न प्रकार के पकवानों को बनाकर नियाज़ दिलाई गयी। इस मौके पर अरमान जैदपूरी ने कहा।
अगर मिल जाये किस्मत से इजाजत गौशे आजम की। करूं बग़दाद में जाकर जियारत गौशे आजम की। हुआ जब हुक्म तो मुर्दा लहद को चीरता निकला‌। बहुत मशहूर है ये भी करामत गौशे आजम की।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!