मसौली थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मारपीट मे दो महिला सहित तीन लोग घायल
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मारपीट मे दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गये सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने घायलों को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बुद्धीपुरवा में आपसी विवाद के चलते हुई मार-पीट घायल युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है सोमवार की सुबह बुद्धीपुरवा निवासी सूरज रावत पुत्र गिरीश रावत कस्बा मसौली से अपने घर वापस आ रहा था कि गांव के बाहर स्थित पाले की टंकी के निकट पहले से ही मौजूद गांव के राजू पुत्र छोटेलाल पुनवासी पुत्र लालता प्रसाद लाठी व धारदार हथियार से हमला कर दिया सुरज रावत द्वारा शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण दौड़ते तब तक दबँग ऐलानियां धमकी देते हुए फरार हो गये मारपीट मे गंभीर रूप से घायल होने पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराते हुए सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया है। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी मारपीट की घटना थाना क्षेत्र के ग्राम गहरेला मे ग्राम प्रधान द्वारा लगवाए जा रहे खडन्जा कार्य मे राकेश कुमार की पत्नी रामदेवी ने दिवार से सटाकर लगाने को कहा तो अमन पुत्र कमलेश ने विरोध करते हुए गन्दी 2 गालियां देते हुए झगड़ने लगा इसी बींच पहुंचे अमन के पिता कमलेश व चाचा रामकुमार ने महिला का कपडा फाड़ते हुए ईट से मारकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
इसीक्रम मे कस्बा मसौली के मोहल्ला तकिया पर पति एव जेठानी ने मिलकर एक विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बनवा मरहूम अबरार की पुत्री समीरुल की शादी थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला तकिया निवासी बाबू पुत्र मजीद के साथ हुई थी सोमवार को पति बाबू व जेठानी मोहसिना पत्नी गौस मोहम्मद ने मारपीट कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे विवाहिता के चाचा मोहम्मद अफजाल पुत्र कल्लू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी