मौसम की पूर्व जानकारी हेतु डाउनलोड करें सचेत एप
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूँ : 14 अक्टूबर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त पत्र के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा संचालित सचेत एप ज्यादा से ज्यादा मोबाइल पर डाउनलोड कर दूसरों को भी इसकी जानकारी दें। यह सचेत मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन, भारत सरकार द्वारा संचालित सचेत मोबाइल एप का मौसम की पूर्व जानकारी हेतु आम जनमानस को सचेत मोबाइल एप का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे आपदा से होने वाली घटनाओं को कम किया जा सके और जन धन की हानि को रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि सचेत मोबाइल एप के माध्यम से अपने स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें और क्या न करे आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है। यह संचेत मोबाइल एप आपदाओं से बचने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय/तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौसम की पूर्व जानकारी हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन द्वारा संचालित सचेत मोबाइल एप को सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने मोबाइल में अवश्य डाउनलोड करें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने-अपने अधिनस्थ स्कूल/कॉलेजों के सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों तथा उनके माध्यम से परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल में सचेत एप डाउनलोड कराने हेतु प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त ग्राम प्रधानों केे माध्यम से ग्राम स्तर पर सचेत एप का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया है। यह सचेत मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं