दुकान बंद करके घर वापस लौट रहे व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले दबंग प्रधान पुत्र व उसके गुर्गौ के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज तीन दिन पूर्व ग्राम प्रधान पुत्र ने गुर्गौ के साथ रास्ता रोककर की थी मारपीट जान से मारने की दी थी धमकी
एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं : सहसवान थाना कोतवाली से 200 कदम दूर चाचा के साथ घर वापस लौट रहे चाचा भतीजे को प्रमोद संस्कृत पाठशाला के निकट रात 9:30 बजे के लगभग तमंचे के बल पर रोककर मारपीट गाली गलौज तथा जान से मार देने की धमकी दी पीड़ित व्यापारियों ने मामले की जानकारी तत्काल व्यापार मंडल के पदाधिकारी को दी जिस पर भारी तादाद में व्यापारी थाना कोतवाली पहुंच गए और हंगामा किया आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर मामला शांत कर दियाll
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र मे थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी साजेब पुत्र शाहिद ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ दुकान बंद करके 13 अक्टूबर की रात 9:30 बजे की लगभग घर वापस लौट रहा था की पीछे से चार पहिया वाहन पर सवार (जिस कर के आगे पीछे कोई नंबर नहीं पड़ा था )ग्राम हमूपुर चमरपुर निवासी ग्राम प्रधान का पुत्र असद पुत्र मुकिद्दिस तथा उसके दो गुर्गे कर में सवार थे असद कर चला रहा था असद ने पीछे से बाइक में टक्कर मारकर तमंचा दिखाकर रोक लिया इतने में कार से दोनों गुर्गे उतारकर मारपीट करने लगे असद ने भी तमंचा लगाकर धमकी दी अगर दोबारा पैसे मांगने की हिम्मत की तो जान से मार दूंगा साजेब की चीख पुकार सुनकर भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई तो हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर कार में सवार होकर भाग गए पीड़ित साजेब ने मामले की जानकारी मोबाइल से तत्काल अपने परिजनों तथा व्यापारियों को जिस पर भारी तादाद में व्यापारी थाना कोतवाली सहसवान पहुंचकर हंगामा करने लगे तथा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर आ गए जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे प्रभारी निरीक्षक द्वारा व्यापारियों को मिले आश्वासन के उपरांत व्यापारी अपने घरों को चले गए।
पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान पुत्र असद तथा उसके दो गुर्गौ के विरुद्ध अपराध संख्या 450 धारा 115, 352, 351 मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली तथा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच महिला उप निरीक्षक सुधा सिंह को सौंपी गई है।
साजेब पुलिस को बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान पुत्र असद के विरुद्ध दिल्ली में एनडीपीएस के अंतर्गत कई मुकदमे पंजीकृत हैं सहसवान थाना कोतवाली में भी उसके विरुद्ध मुकदमे विचाराधीन है उन्होंने बताया की असद का बदमाशों से संबंध है अगर पुलिस ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा तो वह कभी भी उसकी हत्या कर सकता है।
एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं