समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के लोगो को आवंटित की गई दूकानों को नियमों के विपरीत आवंटियों ने बेच दिया ।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के लोगो को आवंटित की गई दूकानों को नियमों के विपरीत आवंटियों ने बेच दिया । अनधिकृत तरीके से उक्त दूकानों के स्थान पर दो मंजिल मकान बना दिये गये । मामले का खुलासा होने बाद भी समाज कल्याण विभाग अभी तक हरकत मे नहीं आया है ।
मामला ग्राम पंचायत सफदरगंज का है । वर्ष 1986-87 मे ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 590 पर तत्कालीन ग्राम प्रधान की सहमति से समाज कल्याण विभाग द्वारा नौ दूकानों का निर्माण कराकर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों अपना व्यवसाय चलाने के लिए ग्राम के बाबूलाल पुत्र खुशी राम ,सहज राम पुत्र भभूती, सोहन लाल पुत्र गंगा ,राधेश्याम पुत्र राम बली ,महादेव पुत्र बुधराम,जगन्नाथ पुत्र सतगुरु ,बाबूलाल पुत्र झगरू ,महादेव पुत्र डोबे, तथा कल्लू पुत्र छेदीलाल को आवंटित की गयी थी ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आवंटित की गई उक्त दूकानों को किराये पर देने अथवा बेचने / हस्तांतरित करने का अधिकार आवंटियों को नही था । नियमों के मुताबिक दूकानों की मरम्मत का कार्य भी आवंटियों द्वारा समाज कल्याण विभाग की अनुमति के बाद हीं कराया जा सकता था तथा दूकान के साइज आदि मे कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता था । इसके बावजूद उक्त दूकानों के छह आवंटियों ने अपनी दूकाने बेच कर हस्तांतरित कर दीं जिसपर अवैध तरीके पक्के दो मंजिल मकान बना लिये गये ।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक ग्राम वासी ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत इस प्रकरण मे समाज कल्याण विभाग से सूचना मांगी। प्रकरण मे जांच प्रकिया पूर्ण हो जाने के बाद भी समाज कल्याण विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है ।इस संबंध मे जब इस संवाददाता ने जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) अभिलाषा त्रिपाठी
से दूरभाष पर संपर्क किया तो और उनसे जानकारी चाही तो उन्होने कहा कि इस संबंध मे फोन पर बताया जाना संभव नही है । आपका भी मन करे तो खबर प्रकाशित कर दें ।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी