विश्व हिंदू परिषद प्रखंड बंकी के तत्वाधान में महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर संगोष्ठी व सामाजिक समरसता भोज

शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स

बंकी बाराबंकी।   विश्व हिंदू परिषद प्रखंड बंकी के तत्वाधान में बंकी नगर पंचायत स्थित बाबू ओ एन शुक्ला स्मारक विद्यालय के प्रांगण में संत शिरोमणि रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर संगोष्ठी व सामाजिक समरसता भोज जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य के संयोजन व प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुआ।अयोध्या शोभा सदन के संत बोधायन दास ने आशीर्वचन में कहा कि सामाजिक कुरीतियों से ऊपर उठकर हमें हिंदू होने पर गर्व होना चाहिए।
      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने कहा कि समग्र हिंदू समाज के सभी वर्गों के भाई-बहन एक ही रक्त के हिस्सा है।बिना किसी ऊंच नीच भेदभाव के हम सबको के समता ममता आधार पर कार्य व्यवहार करना चाहिए और समाज में आधुनिकता के नाम पर पश्चात संस्कृति से ओतप्रोत होकर सनातन संस्कृति की जो उपेक्षा करते जा रहे हैं वह हिंदू समाज के लिए बहुत घातक साबित हो रहा है। 
      मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपनी स्थापना से ही सामाजिक समरसता के मूल कार्य को हिंदू समाज में जन जागरण के साथ निरंतर कर रही है। गिरीवासी वनवासी व सेवा बस्तियों में सेवा सुरक्षा संस्कार के भाव से सामाजिक समरसता के अनेक कार्य परिषद करती है। आदिकवि रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी ने जो लिखा वह आज सामाजिक समरसता के भाव से हिंदू समाज में जन जागरण व राष्ट्र धर्म के काम आ रहा है। सामाजिक समरसता के लिए सभी हिंदुओं को एक टाट व खाट पर भोजन व विश्राम करना होगा।
        विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि बच्चों में संस्कार व समाज में सामाजिक समरसता बिना आधी आबादी के कोरे कागज जैसी कोरी परिकल्पना है सामाजिक समरसता में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। 
   सामाजिक समरसता भोज के साथ ही वाल्मीकि समाज के एक दर्जन से अधिक लोगों को विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने अंगवस्त्र व माला पहनकर सम्मानित किया। 
      इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री रामकुमार जायसवाल, विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, जिला उपाध्यक्ष सुषमा, जिला सत्संग प्रमुख उदय प्रताप, प्रखंड मंत्री राम सजीवन यादव, प्रखंड संयोजक रितेश मौर्या, प्रखंड सत्संग प्रमुख सरवन रावत, दुर्गावाहिनी प्रखंड संयोजिका रश्मि, प्रखंड मातृशक्ति संयोजक शकुंतला गुप्ता, प्रखंड सह मंत्री बृजमोहन, प्रखंड सहसंयोजक रोहित सिंह, जिला विशेष संपर्क प्रमुख तुलसीराम चौहान, जिला सह मंत्री वीरेंद्र यादव व राहुल  प्रताप सिंह, बजरंग दल जिला सहसंयोजक विनय वर्मा,जिला मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख मनोज श्रीवास्तव अनिल मिश्रा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!