बदायूं जनपद में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, विशेष रूप से बिसौली और सहसवान में। “डॉ सैयद अब्दुल रशीद”
मुकीम अहमद अंसारी
बदायूं। जिले में बिसौली ओर सहसवान तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल डेंगू मामलों की संख्या 30 तक पहुंच गई है। दातागंज, जगत और समरेर जैसे अन्य ब्लॉक क्षेत्रों में कुछ राहत देखी गई है, लेकिन बिसौली और सहसवान में स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बुधवार को पुष्टि हुए मामलों में, एक मरीज पवन बिहार कॉलोनी का निवासी है, जो जिला अस्पताल से छुट्टी लेकर प्राइवेट अस्पताल में उपचार करवा रहा है। वहीं, सहसवान के हरदत्तपुर गांव और बिसौली के मलिकपुर से भी नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत प्रभाव से इन क्षेत्रों में छिड़काव और फॉगिंग शुरू कर दी है, साथ ही पीड़ित मरीजों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है।
अल फ़रीद मेडिकल सेंटर सहसवान के मुख्य चिकित्सक, डॉ. सैयद अब्दुल रशीद नकवी ने बताया कि डेंगू के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है और लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर चिकित्सा सुविधा लें। उन्होंने यह भी कहा कि डेंगू से बचाव के लिए साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव के उपायों को अपनाना अनिवार्य है।
और बताया कि मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए वाटर टैंक और कंटेनरों को ढंक कर रखना, घर के अंदर और आसपास पानी जमा न होने देना बेहद जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अनावश्यक कंटेनर, कबाड़, टायर, और नारियल के खोल में पानी न जमा होने दें और उनका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। हर सप्ताह कूलर का पानी बदलें और बर्ड बाथ, फूलदान आदि में भी नियमित रूप से पानी बदलते रहें।
डॉ. नकवी ने बताया कि डेंगू से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना और दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनना जरूरी है। अगर किसी को बुखार आता है तो बिना चिकित्सक की सलाह के दवा का सेवन न करें। उन्होंने यह भी कहा कि घर में या घर के आसपास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रिज, टायर और नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छरों की ब्रीडिंग को रोका जा सके। टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतलें, टिन, पुराने टायर और कबाड़ को जमा न होने दें और उनका उचित निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उनकी सलाह पर ही दवा लें, ताकि डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों का समय पर सही इलाज हो सके।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*