शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग का मामला रुकने का नहीं ले रहा है नाम ग्राम कोल्हाई देसी शराब दुकान पर सेल्समेन जमकर कर रहा है ओवरराइटिंग सेल्समेन तथा खरीदार की तीखी नोंकझोंक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। सहसवान रियासत मार्ग पर थाना मुजरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोल्हाई देसी शराब की दुकान पर एक ग्राहक पव्वा लेने के लिए जाता है जहां सेल्समैन की ज्वैलरी की दुकान पर ₹10 की मांग होती है, जिस पर सेल्समैन की कीमत होती है कस्टम सेल्समैन के कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सेल्समैन ने कहा है कि अगर आपने लिया हो तो ले नहीं तो यहां से जा सकते हैं पूर्व भी ग्राम सुमनपुर सैफुल्लागंज आदि शराब के शेयर पर प्रिंट रेट से ज्यादा सेल्समैन द्वारा ओवर रेटिंग के मामले में चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसे मामले में एक के बाद एक काम कर रहे हैं। करने से बाज नहीं आ रहे।
नगर के मोहाल कटरा नेशनल स्टेट मार्ग कछला ड्रिंक पर भी देसी अंग्रेजी शराब की रेटिंग पर सेल्समैनों द्वारा तीखा ओवररेटिंग का पैसा जा रहा है, कई लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कीरेट ओवरिंग करने वाले सेल्समैन मित्र कहते हैं कि जो ओवर रेटिंग का पैसा है ऐसा होता है कि वह कई जगहों पर शराब पीता है, क्योंकि हमारा कुछ नहीं हो सकता है, अगर शराब पीना हो तो ले लो नहीं लेना है, तो यहां से जो शासन के स्पष्ट निर्देश हैं, शराब की दुकानों पर किसी भी तरह से कीरेट ओवरिंग ना की जाए। यदि किसी अनुबंधधारक द्वारा ऐसा किया जाता है, तो उसके विपरीत अगली कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, अब देखना है कि किस विभाग या शासन के अधिकारी ग्राम कोलहाई देसी शराब के सेल्समैन द्वारा की जा रही ओवर रेटिंग्स के मामले में नियुक्ति पर क्या कार्रवाई की जाती है? या मामला कूल बस्ते में नोबेल समाप्त कर दिया जाता है। मुकद्दस चंद्रपाल वीरपाल खेमकरन रेज़िथ लाल आदि ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित पत्र के साथ मुख्यमंत्री से शराब की दुकानों पर सेल्समैन की मांग की है।
*मुकीम अहमद एस्कॉर्ट ब्यूरो चीफ एस.एम.न्यूज़ 24 टाइम्स*