बदायूं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना की नेतृत्व में तीन सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधन एडीएम प्रशासन को
सोपा जिलाध्यक्ष रामाशंकर शखधार ने कहा बदायूं का किसान कैसे कर्ज़ अदा करें शिवालिक खेती को चाइनीस सिंथेटिक दाना मंगाकर किसानों को खत्म करने का काम केंद्र सरकार ने किया है वर्ष 2014 में शिवालिक खेती से किसानों को बड़ा फायदा होता था जिससे किसान संपन्न हो रहा था उसका भाव₹2000 किलो था मजदूरी 100 डेढ़ सौ रुपया प्रति व्यक्ति थी आज मजदूरी₹400 पर कर गई हजार रुपए से कम शिवालिक का तेल बिक रहा है लागत मूल्य भी किसानों का नहीं निकल पा रहा है यह खेती सहफसली भी कर लेते थे किसान परंतु सरसों की खेती को पाम ऑल विदेश से मांगकर सरसों सस्ती कर दी गेहूं और अन्य फसलों के लिए गोवंश नष्ट कर रहे हैं इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा देश में विडंबना है देश के ही रखवाले किसानों को खत्म करने पर तुले हैं बदायूं में 2014-15में करोड़ों रुपया टैक्स से प्रतिदिन आता था मेठा खेती के कारोबार से आखिर जी जिस देश से इतनी बड़ी दुश्मनी हो और किसानों को खत्म करने के लिए वहां से सिंथेटिक दाना मंगाकर सरकार कर रही है पाम तेल पर भी जमकर बरसे सक्सेना ने कहा माननीय मुख्यमंत्री किसानों पर रहम करें उन्होंने कहा किसान कर्ज नहीं देगा इसके लिए 21 नवंबर के लिए जिले पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने व जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर द्वारा ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधन एडीएम प्रशासन को सौंप दिया गया इस अवसर पर जिलाप्रचार मंत्री राशिद अब्बासी जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना बाबा गरीबदास हरचरण लाल वर्मा पप्पू सैफी बृजपाल प्रजापति सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह दर्जनों लोग शामिल रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*