मृतक शव के दाह संस्कार के लिए दीपावली बाद पालिका द्वारा कम दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा वाहन
मुकीम अहमद अंसारी
वाहन ना होने से गरीब तबके के लोगों को इधर-उधर शव का करना पड़ता था दाहसंस्कार
सहसवान। बदायूं – नगर पालिका परिषद सहसवान द्वारा नगर वासियों को मृतक के शव को कछला गंगा घाट दहा संस्कार करने के लिए कोई वाहन ना होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था साथ ही साथ गरीब तबके के लोगों को मृतक के शब को कछला गंगा घाट न ले जाकर इधर-उधर दाह संस्कार करना पड़ रहा था।
नगर वासियों को मृतक शव को कछला गंगा घाट ले जाने के लिए कोई वाहन की व्यवस्था न हो पाने के कारण भारी परेशानी को देखते हुए अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने दो माह पुर्व नगर के संभ्रांत लोगों के सुझाव पर नगर पालिका परिषद से एक शब वाहन सस्ते दामों पर नगर वासियों को उपलब्ध कराए जाने के लिए निवेदन किया था संभ्रांत लोगों के निवेदन पर अधिशासी अधिकारी ने एक शव वाहन की शीघ्र ही व्यवस्था करने का आश्वासन दिया अधिशासी अधिकारी द्वारा संभ्रांत लोगों को दिए गए आश्वासन के उपरांत तथा समय अवधि में एक शव वाहन को तैयार कराकर नगर पालिका परिषद के प्रांगण में मंगा लिया।
अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की नगर वासियों को कछला गंगा घाट एवं टोटपुर करसरी घाट पर मृतक केशव को ले जाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पालिका अध्यक्ष से बात कर दीपावली पर्व के बाद नगर वासियों को सस्ते किराए पर शव वाहन उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया की कोई भी नगर वासी फोन करके किसी भी समय उपरोक्त शब वाहन को बुक कराकर ले जा सकता है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*