मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस डा.विपिन टांडा ने थानों में चल रही ठेकेदारी प्रथा पर चाबुक चला दिया
एक साथ तीन थानों के सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।एसएसपी को सूचना मिली थी कि उक्त पुलिसकर्मी थाने में ठेकेदार की भूमिका निभा रहे है, जो थाना प्रभारी के कारखास बनकर रहते है। उनका कार्य सादी वर्दी में क्षेत्र में घूमना है। थाना प्रभारी के करीबी होने पर कोई ड्यूटी नहीं करते है। कप्तान की तरफ से कराई जांच के बाद सभी पर कार्रवाई की गई है । एसएसपी विपिन ताडा ने जिन पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया उनमें टीपीनगर थाने से हेडकांस्टेबल राहुल कुमार और कपिल कुमार, कंकरखेड़ा से सिपाही राकेश कुमार ,सरधना थाने से हेडकांस्टेबल दीपक चौहान, शोहबरन , सिपाही अभिषेक कुमार और राहुल कुमार है।