बंदरों के झुंड ने उछल कूद कर दो विद्युत पोल हुए धराशाई  अंधकार में डूबा मोहल्ला

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान बदायूं नगर के मोहल्ला काजी में अल फरीद मेडिकल के सामने शुक्रवार की रात विद्युत लाइनों पर उछल कूद कर रहे बंदरों के चलते दो लोहे के विद्युत पोल जिनकी हालत जर्जर थी पल भर में ही धारा सही हो गए धाएं धाएं की आवाज सुनकर मोहल्लेवासी दहशत में आ गए परंतु जैसे ही विद्युत व्यवस्था भंग हुई लोग अपने घरों से किसी बड़े हादसे की संभावना व्यक्त करते हुए घरों से बाहर सड़कों पर आ गए गनीमत रही विद्युत लाइनों में आ रहे करंट के कारण कोई भी हादसा नहीं हुआ मामले की जानकारी तत्काल विद्युत उपकेंद्र को दी गई तब विद्युत आपूर्ति बंद हुई विद्युत आपूर्ति बंद होने से पूरा मोहल्ला रात भर अंधेरे में रात काटने को बेबस हो गया।

 

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला काजी में चौक वाली मस्जिद के सामने एक लंबे समय से सड़क पर लगे हुए लोहे के विद्युत पोल जर्जर अवस्था में खड़े थे उनके जर्जर होने की जानकारी मोहल्ले वासियों ने कई बार विद्युत अधिकारियों व स्टॉफ को देकर विद्युत पोल दुरुस्त कराए जाने अथवा उनके स्थान पर नए विद्युत को लगवाए जाने की गुहार की परंतु विद्युत अधिकारियों व स्टाफ ने मोहल्ले वासियों की गुहार को अनसुना कर दिया शुक्रवार की रात 11: 30 बजे के लगभग  बंदर विद्युत पोलों पर  झुलते हुई विद्युत लाइन पर बंदर उछल कूद कर रहे थे कि बंदरों की उछल कूद के कारण अचानक एक-एक करके जर्जर विद्युत पोल धाएं धाएं की आवाज के साथ जमीन पर आ गिरे विद्युत पोलों के गिरते ही विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई तो लोग किसी बड़े हादसे की जानकारी की आशंका व्यक्त करते हुए घरों से बाहर निकल पड़े और सड़कों पर चहल कदमी करने लगे कई लोगों के पर विद्युत लाइनों में फंस गए तब लोगों को जानकारी हुई की विद्युत लाइन सुचारू है जिससे बड़े हादसा हो सकता है मामले की जानकारी तत्काल विद्युत उपकेंद्र को दी गई तब कहीं मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बदं की गई उपरोक्त मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति पूरी रात ठप्प पड़ी रही जिसके कारण लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी शनिवार की सुबह मामले की जानकारी मिलते ही भारी तादाद में विद्युत स्टाफ मौके पर पहुंचा जहां जमीन पर धराशाई हुए दोनों विद्युत पोलों को हटाकर उनके स्थान पर दूसरे विद्युत पोल लगाकर आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई। मोहल्ले वासियों का कहना है कि अगर उपरोक्त हादसा दिन के समय होता तो दर्जनों लोगों की जान चली गई होती गनीमत रही की रात के समय उपरोक्त हादसा हुआ सड़क सुनसान थी।

 

*एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!